महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज जिले में पंचायत चुनाव के लिये दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सिसवा विकास खंड के अति संवेदनशील गांव खुदूरी में डीएम व एसपी ने चौपाल के माध्यम से लोगों को शांति पूर्वक मतदान करने की अपील की.


बिना किसी लालच में आये अपने मत का प्रयोग करें


चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को अपने मतों का प्रयोग करने को लेकर उन्हें जागरूक भी किया. वहीं, डीएम ने लोगों को सचेत किया कि, बिना किसी प्रलोभन के अपने मतों का प्रयोग करे, अगर कोई किसी को धमकी या प्रलोभन देता है तो उसकी तत्काल सूचना दे, जिससे कार्रवाई की जा सके. जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि, पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और संवेदनशील गांव में चौपाल लगाकर संगठन के चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कहीं भी किसी तरह के कोई भी दिक्कत उत्पन्न करेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


जिला पंचायत के लिये घोषित किये गये नाम


गौरतलब है कि 19 अप्रैल को दूसरे चरण में महाराजगंज में चुनाव होना है. वहीं, यूपी में चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए अपने उम्मीदावरों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने महाराजगंज के 47 और आजमगढ़ के 84 जिला पंचायत उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बता दें कि दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान होना है.


ये भी पढ़ें.


 UP: इश्क में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट