पीलीभीत, विक्रांत शर्मा: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बुधवार को जिला महिला अस्पताल में बनाए गए कोविड एल 2 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया. जिलाधिकारी ने अस्पताल में कम बेड की सुविधा और अस्पताल में जगह-जगह टूट-फूट को लेकर सीएमओ और सीएमएस को निर्देश दिए.
पीलीभीत में नवागत डीएम पुलकित खरे ने चार्ज संभालने के बाद बुधवार को जिला महिला अस्पताल में कोविड के लिए बनाए गए एल 2 अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं को लेकर कड़े निर्देष जारी करते हुए जिलाधिकारी ने टूट-फूट को दो दिनों के भीतर ही ठीक करवाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि सरकार के निर्देष हैं कि 21 अगस्त तक सभी जिलो में एल 2 अस्पताल शुरू किए जाने हैं, जिसको लेकर बुधवार को जिला महिला अस्पताल में बनाए गए एल 2 अस्पताल का निरीक्षण किया गया. अस्पताल में बेड़ की संख्या कम थी और उसे बढ़ाने के निर्देष दे दिए गए हैं. दो दिन के अंदर अस्पताल में मिली टूट-फूट और मरम्मत के कार्य को पूरा करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. एल 2 अस्पताल में आठ वेंटिलेटरो की सुविधा की गई है. जल्द ही अस्पताल शुरू कर कोविड के गम्भीर मरीजों को बरेली न भेज कर यहां भर्ती कर इलाज किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: