रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बीती रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया. इस दौरान कुछ लापरवाह डॉक्टर उनके निशाने पर भी आ गए. ड्यूटी पर डॉक्टर ना मिलने पर उन्होंने वेतन काटने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारियों को लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए। इसी बीच, निरीक्षण के दौरान अस्पताल के स्टाफ की मौजूदगी और व्यवहार पर जिलाधिकारी को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली जिसके चलते उन्होंने स्टाफ की तारीफ भी की. वही संबंधित लापरवाह डॉक्टरों को भी लापरवाही सुधारने के लिए हिदायत दी.
डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया लगातार चौकी जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं बेहतर रखना हमारी प्राथमिकता है. गरीब तबके के लोग भी यहां पर बड़ी आशा के साथ में आते हैं. इसलिए मैंने रात में औचक निरीक्षण करने का फैसला किया. हम आगे भी इस तरह निरीक्षण करते रहेंगे.
"पुरुष अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक"
उन्होंने बताया कि पुरुष अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं. दो डॉक्टर ऐसे हैं जिन की अनुपस्थिति की शिकायत है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. महिला अस्पताल में व्यवस्थाएं खराब हैं. महिला चिकित्सा जो सीएमएस हैं, वह भी यहां उपस्थित नहीं है. यहां पूरी व्यवस्था देखने से ऐसा लग रहा है कि डॉक्टर भी लगातार अनुपस्थित है. उनके विरुद्ध भी हम लोग कार्यवाही यहां पर प्रस्तावित कर रहे हैं. बाकी वार्ड में प्रसव के बाद में महिलाओं से फीडबैक लिया है. वह फीडबैक संतोषजनक है. इसका मतलब यह है कि हमारी स्टाफ नर्स और टीम अच्छा काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के बारे में सीएससी पर भी हमारा पूरा ध्यान है. सीएमओ को भी कहा है कि हमारी जितनी भी सीएससी है वहां पर व्यवस्थाएं अच्छी करें. वहां पर भी हम लोग इसी प्रकार से औचक निरीक्षण कराएंगे. अगर व्यवस्थाओं में खराबी होगी उनको दुरुस्त कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: