Ambedkarnagar: बाढ़ पीड़ितों से डीएम बोले- 'जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे जो घर तक पहुंचाएंगे खाना'
यूपी के अंबेडकरनगर में बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचे डीएम ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम जोमैटो सीरीज नहीं चला रहे हैं कि घर तक खाना पहुंचाएंगे. मदद लेनी है तो बाढ़ चौकी तक आना ही होगा.
![Ambedkarnagar: बाढ़ पीड़ितों से डीएम बोले- 'जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे जो घर तक पहुंचाएंगे खाना' DM Samuel Paul to flood affected village in Ambedkarnagar gave an absurd statement we are not running the Zomato series ANN Ambedkarnagar: बाढ़ पीड़ितों से डीएम बोले- 'जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे जो घर तक पहुंचाएंगे खाना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/c3cfa157b3a189127d5152ee4c9ec7711665722539003125_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaghara River Flood: अंबेडकरनगर में इस समय घाघरा नदी उफान पर है और विकराल रूप धारण कर लिया है. जिसके चलते बाढ़ का पानी अब गांवों में पहुंच गया है. इन सबके बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने गए जिला अधिकारी सैमुअल पॉल का एक बेतुका बयान भी सामने आया है. जिसका वीडियो वायरल हो गया. इसमें डीएम कह रहे हैं कि हम जोमैटो सीरीज नही चला रहे हैं कि घर तक खाना पहुंचाएंगे. मदद लेनी है तो बाढ़ चौकी तक आना ही होगा. इसीलिए बाढ़ चौकी स्थापित की जाती है.
राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं लोग
बाढ़ के चलते लोगों को बाढ़ चौकियों और राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. प्रशासन भी बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए लग गया है. अधिकारी बाढ़ चौकियां और राहत शिविर स्थापित कर आवश्यक वस्तुओ को पहुंचा रहे हैं. जिले की दो तहसील टांडा और आलापुर के गांव भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ से पहले फसलें प्रभावित हुई. उसके बाद ज्यों ज्यों घाघरा का जल स्तर बढ़ रहा है. पानी गांवों में पहुंच गया है. बाढ़ का पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को अपने और परिवार के साथ पशुओं की चिंता भी सता रही है.
ग्रामिण अपने खाने की व्यवस्था करें या फिर जानवरो के चारे की यह यक्ष प्रश्न बन कर उनके सामने खड़ा हो गया है. वर्तमान के साथ भविष्य की भी चिंता सता रही है. लोग घरों की छत पर रह रहे हैं क्योंकि पूरी गृहस्थी छोड़कर राहत कैंप में जाना भी आसान नहीं है. बाढ़ का विकराल रूप लगातार बढ़ रहा है जिससे लोग भयभीत हैं. टांडा में गांव के साथ साथ शहर में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है.
प्रशासन है सतर्क
घाघरा के बढ़े जलस्तर से गांवों में पानी घुसने के बाद प्रशासन भी सतर्क हुआ है. बाढ़ चौकिया और राहत शिविर स्थापित कर लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. डीएम, एडीएम, एसडीएम से लेकर राजस्व विभाग की टीम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है. प्रशासन राहत सामग्री दवा आदि पहुंचाने का दावा कर रहा है. डीएम ने टांडा क्षेत्र के अवसनपुर और महरीपुर गांव में पहुंचे और बताया की कुछ घरों में पानी घुस गया है. 3 से 4 फीट तक पानी घुस गया है. बाढ़ से घिरे लोगों से अपील की जा रही है कि वे बाढ़ चौकियों पर आ जाएं. यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. मेडिकल कैंप भी लगाया गया है और रिलीफ किट भी बांटी जा रही है.
UP Weather Today: पूरे यूपी में बदला मौसम का मिजाज, जानें- 19 अक्टूबर तक निकलेगी धूप या होगी बरसात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)