Tokyo Paralympics: नोएडा पहुंचने पर डीएम सुहास एलवाई का जोरदार स्वागत, बोले- इसकी कल्पना नहीं थी
Tokyo Paralympics: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है.
![Tokyo Paralympics: नोएडा पहुंचने पर डीएम सुहास एलवाई का जोरदार स्वागत, बोले- इसकी कल्पना नहीं थी DM Suhas Yathiraj received a warm welcome at his residence after winning silver medal in Tokyo paralympics 2020 Tokyo Paralympics: नोएडा पहुंचने पर डीएम सुहास एलवाई का जोरदार स्वागत, बोले- इसकी कल्पना नहीं थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/e64d84cd13dc84829fadb97c718e18ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DM Suhas LY received a warm welcome: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में रजत पदक जीतने के बाद वतन लौटे जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. का सोमवार शाम नोएडा (Noida) पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सुहास एल वाई का स्वागत करने के लिए नोएडा-दिल्ली सीमा पर लोग इकट्ठा हो गए. गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उनकी अगवानी के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे.
जिलाधिकारी का स्वागत करने के लिए ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर के लोग भी नोएडा सीमा पर आए. डीएनडी फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर सुहास एल वाई को फूलों से सजी एक खुली जीप पर सवार किया गया. इसके बाद लोग फूल बरसाते हुए और नारे लगाते हुए उन्हें डीएम आवास तक लेकर आए.
सुहास ने कहा कि स्वदेश लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे से लेकर घर तक उनका जैसा स्वागत हुआ है, वह उनके लिए अविश्वनीय है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा वह देश के युवाओं व प्रदेश की, खासकर, जिले की जनता की एक अच्छे अधिकारी के रूप में अच्छी तरह से सेवा कर सकें.
उन्होंने कहा कि फ्रैंच खिलाड़ी से फाइनल में मुकाबला था, लेकिन फाइनल मैच में आखिरी पल में कुछ ऐसा हुआ कि “मुझे सिल्वर से संतोष करना पड़ा.”
मोदी-योगी ने दी बधाई
सुहास एलवाई को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेने उनकी पत्नी ऋतु सुहास भी पहुंचीं. ऋतु सुहास गाजियाबाद में बतौर अपर जिलाधिकारी प्रशासन तैनात हैं. सुहास एल वाई ने रविवार को जब पैरालंपिक की पुरूष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीता तो देशभर के लोगों ने उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएम को फोन किया और बधाई दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फोन पर उनसे बात की.
ये भी पढ़ें:
Samajwadi Party: अखिलेश यादव बोले- किसानों का अपमान स्वीकार नहीं करेगा देश, सरकार का होगा सफाया
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया पहला उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)