अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए रामजन्म भूमि परिसर में हलचल तेज है. राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम भी शुरू हो चुका है. राम मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अयोध्या ने पूरे लाव लश्कर के साथ रामजन्म भूमि क्षेत्र का निरीक्षण किया है, जिसमें सड़कों की साफ-सफाई श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधा तथा राम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया गया. जिले के सभी प्रमुख अधिकारी और एसपी सुरक्षा मौजूद रहे. राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग दोराही कुआं, पुराना बस स्टॉप, हनुमानगढ़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया. रामलला के मंदिर निर्माण के लिए अनुमानित श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों का विकास करने जा रहा है.
छुट्टी के दिनों में बढ़ जाती है श्रद्धालुओं की संख्या
5 अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद से ही लगातार अवकाश के दिनों पर श्रद्धालुओं की संख्या अयोध्या में बढ़ी है. छुट्टी के दिनों में आसपास के जिलों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में राम जन्म भूमि के आसपास की सड़कों श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा और राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के जिला अधिकारी ने निरीक्षण किया है.
सड़कों को किया जाएगा चौड़ा
राम जन्मभूमि मार्ग को जोड़ने वाली सभी सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है. अब जल्द ही इन मार्गों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. श्रद्धालुओं के मार्ग पर किसी तरीके की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. राम जन्मभूमि के आसपास की सड़कों के हालात पर भी जिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है और मातहतों को तमाम दिशा निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इस बात का ध्यान जिला प्रशासन रख रहा है और ऐसे में जल्दी रामलला के दर्शन मार्ग को जाने वाली सभी सड़कें साफ सफाई युक्त होंगे और चौड़ी होगी अतिक्रमण मुक्त होगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि राम जन्म भूमि के आसपास के क्षेत्र हनुमानगढ़ी और दोराही कुआं के क्षेत्रों में सड़कों की मेंटेनेंस को लेकर के निरीक्षण किया गया है. मुख्यमंत्री और प्रशासन की मंशा है कि आगामी दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत बढ़ जाएगी और ऐसा सामने भी आया है कि छुट्टी के दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत बढ़ जाती है. इसको देखते हुए आवश्यक कदम श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाये जा रहे हैं. आज हमने राम जन्मभूमि के आसपास के क्षेत्रों में सड़कों का मेंटेनेंस और साफ-सफाई की जांच की है. आगामी दिनों पर इस पर वृहद प्लानिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
गाजीपुर में किसानों के धरना स्थल पर हलचल तेज, योगी सरकार ने सभी DM को जारी किया ये निर्देश