रायबरेली: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने घर पर रहकर ही पूजा अर्चना करने की अपील की और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी दिए कि आमजन को प्रेरित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग घर में छठ पूजा महापर्व मनाए. इस कड़ी में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अपने घर में कृत्रिम तालाब खुदवाकर पत्नी समेत पूजा अर्चना की. जिलाधिकारी ने स्वयं घर पर पूजा करके समाज को एक संदेश देने का काम किया है.
विधि विधान से डीएम ने घर पर की पूजा
छठ पूजा के महापर्व पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लोगों से घर पर रहकर ही पूजा अर्चना करने की अपील की. वैभव श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी नेहा प्रकाश व अन्य परिजनों के साथ छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से घर पर ही सम्पन्न की. घर के अंदर कृत्रिम तालाब खुदवाकर चारों तरफ मंदिर का स्वरूप दिया गया. नेहा प्रकाश ने अपने पति वैभव श्रीवास्तव के साथ पानी मे खड़े होकर ढलते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया. ठंडे जल में डुबकी लगाकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना सम्पन्न हुई. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के पिता कृष्ण कुमार श्रीवास्तव व माता पद्मा श्रीवास्तव के साथ-साथ नेहा प्रकाश के पिता जय प्रकाश व माता प्रीति लता ने पूरे परिवार के साथ संगीत गाकर व विधि विधान से छठ पूजा सम्पन्न की.
डेढ़ साल की बेटी भी हुई शामिल
वैभव श्रीवास्तव के साथ उनके गोद में उनकी डेढ़ साल की बच्ची आव्या भी पूजन अर्चन में सम्मिलित थी. आव्या ठंड में भी अपने पापा के साथ तालाब में खड़े होकर पूजा में भाग ले रही थी. यह दृश्य देखकर वहां खड़े लोग अचंभित रह गए. वहीं, चार साल के किआन ने भी पूरे पूजन में सक्रिय रूप से भाग लिया.
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की पत्नी नेहा प्रकाश 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में यूपी डेस्को की एमडी के पद पर कार्यरत हैं. नेहा प्रकाश ने तीन दिन के कठिन निर्जला व्रत रखा और खुद पकवान बनाकर विधिवत पूजन किया.
ये भी पढ़ें.
UP: सीयूजी नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करें अधिकारी, सीएम कार्यालय से होगी निगरानी