Moid Khan News: अयोध्या के चर्चित रेप केस मामले में सपा नेता मोइद खान के नौकर राजू का डीएनए पीड़िता से मैच होने के बाद रेप की पुष्टि हो गई है. डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को सील बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश की गई जिसमें पीड़ता से रेप की पुष्टि हुई है. हालांकि यह डीएनए मोइद खान से मैच नहीं हुआ. इस मामले में अब 3 अक्टूबर को फिर से सुनवाई होगी.


इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस पंकज भाटिया कर रहे थे. उनके सामने सोमवार को डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पेश की गई. इस डीएनए रिपोर्ट में मोइद खान के नौकर राजू से पीड़िता के सैंपल मैच हुए हैं जिससे रेप की पुष्टि हुई है. हालांकि मोइद के वकील ने मोइद को इसमें बेगुनाह बताया जिस पर सरकारी वकील और अपर महाधिवक्ता विनोद शाही ने दलील दी कि डीएनए में एक व्यक्ति से ही रेप की पुष्टि हो सकती है पर इससे यह बात स्पष्ट नहीं होती कि मोइद इसमें शामिल नहीं था क्योंकि पीड़िता ने अपने हर बयान में मोइद की संलिप्तता बताई है.


UP ByPolls में अखिलेश यादव की उम्मीदों पर पानी फेर देंगे अपने! दो नेताओं ने बढ़ाई सपा चीफ की मुश्किल?


अधिवक्ता ने और क्या बताया?
विनोद शाही ने एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए कहा कि मोइद का कहना था कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं, पर डीएनए टेस्ट से यह साफ हो गया कि पीड़िता के साथ रेप तो हुआ है. उन्होंने कहा गैंगरेप में एक से मैच हुआ है तो रेप की घटना की ये पुष्टि करता है और प्रेगनेंसी के मैटर में डीएनए हमेशा एक से ही मैच करेगा, पर इससे यह कहीं नहीं कहा जा सकता उसके साथ गैंगरेप नहीं हुआ है.पीड़िता ने अपने पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने बयान में हर जगह मोइद और राजू पर आरोप लगाए हैं और घटनास्थल मोइद की बेकरी है.


पीड़िता के आरोप के मुताबिक घटना के लिए मोइद ने बुलवाया, मोइद ने अपने मोबाइल से रिकार्डिंग करवाई . अपर महाधिवक्ता ने कहा कि गैंगरेप के केस में डीएनए मैच की संभावना हमेशा युवा व्यक्ति की होगी और इस केस में भी कम उम्र से राजू से डीएनए मैच हुआ है.