नई दिल्ली, एबीपी गंगा। WhatsApp दुनिया का सबसे पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप बन चुका है, जिसे 150 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। वैसे शायद ही कोई हो, जो WhatsApp का इस्तेमाल न कर रहा हो। हालांकि, जो WhatsApp के यूजर्स हैं, उन्हें इसके फीचर्स के बारे में हर एक जानकारी मालूम होनी ही चाहिए। वैसे तो WhatsApp के कई ऐसे फीचर्स होंगे, जिनमें बारे में आपको पता होगा। लेकिन इसके बावजूद WhatsApp के कई सीक्रेट फीचर्स भी है, जिनके बारे में शायद आपने न सुना हो। हम आज आपको ऐसे में WhatsApp के सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मददगार होंगे।
वॉइस नोट्स फीचर
WhatsApp का वॉइस नोट्स फीचर यूजर्स के लिए काफी लोकप्रिय है। हालांकि, कई ऐसे यूजर्स हैं जिनको इस फीचर के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं हैं। उनको बता दें कि आप वॉइस नोट्स को हैंड्स-फ्री भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp कॉन्टैक्ट में जाना होगा और फिर जिन्हें आप वॉइस नोट भेजना चाहते हैं, उस चैट विंडो को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको टेक्स्ट बॉक्स की दाईं तरफ मौजूद माइक्रोफोन आइकन को ऊपर भी तरफ स्वाइप करना होगा। ऐसा करते हैं वॉइस नोट रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा। मैसेज रिकॉर्ड होने के बाद सेंड बटन पर क्लिक करें। पहले यूजर्स को वॉइस नोट भेजने के लिए माइक्रोफोन को दबा कर रखना होता था।
फोन को टच किए बगैर रहें ऑनलाइन
WhatsApp मैसेजेज को बार-बार चेक करना कई बार नहीं हो पाता है। ऐसे में आप बिना फोन टच किए WhatsApp पर आए अपने मैसेजेज को पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इतना काम होगा, वॉट्सऐप वेब को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर इंस्टॉल करके रखें। ये फोन पर आए आपके वॉट्सऐप चैट्स को डेस्कटॉप पर नोटिफाई कर जेता है। इसे माध्यम से आप अपने लैपटॉप पर मौजूद फाइल्स को भी किसी के साथ शेयर कर सकते हैं।
सीक्रेटली पढ़ना है मैसेज तो...
ऐसे कई मौके आते हैं, जब आप कोई मैसेज सीक्रेटली पढ़ना चाहते हैं। यानी आप मैसेज पर पढ़ना चाहते हैं, लेकिन ये भी चाहते हैं कि इसके बारे में मैसेज भेजने वाले को न पता चले। इसके लिए आप WhatsApp में रीड रिसीट को हाइड कर सकते हैं। जब आप रीड रिसीट ऑप्शन को ऑफ कर देंगे, तब आप सीक्रेटली मैसेज पढ़ सकेंगे और सेंडर तो पता भी नहीं चलेगा। रीड रिसीट ऑफ करने से सेंडर के पास ब्लू टिक नहीं जाता है।
बुकमार्क करें महत्वपूर्ण मैसेज
मैसेज सर्च ऑप्शन WhatsApp पर नहीं आता है, ऐसे में कई बार चैटिंग के दौरान पुराने मैसेजेज को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में WhatsApp का स्टार मैसेज फीचर आपकी मदद कर सकता है। जो भी मैसेज आपको जरूरी लगता है, तो उसे स्टार मार्क (बुकमार्क) कर दें, ताकि भविष्य में कभी उसे ढूंढने में दिक्कत न हों। इस स्टार मार्क मैसेज को कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल में ऐंड्रॉयड यूजर्स जाकर देख सकते हैं।
कैसे बने ग्रुप के एडमिन
ग्रुप चैट WhatsApp पर काफी ज्यादा लोकप्रिय है। ग्रुप चैट मतलब ग्रुप में कई सारे मेंबर्स की मौजूदगी। हालांकि अगर आप चाहते हैं कि ग्रुप का कंट्रोल सिर्फ आपके ही पास रहें। तो इसके लिए सेटिंग्स में जाकर आपको कुछ बदलाव करने होंगे। इसके लिए आपको ग्रुप सेटिंग्स में जाना होगा फिर एडिट ग्रुप इन्फो में जाकर इसे चेंज करना होगा। ऐसा करने से ग्रुप में किसी भी तरह का बदलाव केवल ग्रुप ऐडमिन्स ही कर सकेगा।
यह भी पढ़ें:
इस ट्रिक से करें व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने वाले से बात
WhatsApp पर बढ़ता हैकिंग का खौफ, बचना है तो तुरंत अपनाएं ये तरीका