गोंडा. वैसे तो प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज निशुल्क है, लेकिन गोंडा के जिला अस्पताल में हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं. डॉक्टर पर मरीज की आंख का ऑपरेशन करने के लिए उससे पैसे लेने के आरोप लगे हैं. रिश्वतखोरी का ये मामला नेत्र विभाग का है. यहां आंख के इलाज ऑपरेशन व चश्मा बनवाने के नाम पर पैसा लेने का मामला सामने आया है.


आंख का ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टर ने मरीज से पैसा लेकर उसका इलाज किया. ऑपरेशन के बाद भी मरीज को ठीक से नहीं दिखाई दिया. उसके बाद फिर चश्मा बनवाने के नाम पर उससे पैसे लिए गए. जब जिला अस्पताल में इलाज व चश्मा फ्री में बनता है तो ये लोग पैसा की मांग क्यों करते हैं ये बड़ा सवाल है.


आरोपियों को दी गई चेतावनी
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) का कहना है कि सारी सुविधाएं निशुल्क हैं. आरोपियों को समझाकर चेतावनी जारी की गई है. सीएमएस ने चेतावनी के साथ मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.


ये भी पढ़ें:



मुरादाबाद: बस-ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान


कुंभ मेले में होगी अनोखी पहल, बचे हुये खाद्य तेलों से बनेगा बायोडीजल, पढ़ें ये रिपोर्ट