Chocolate Day पर चॉकलेट देकर महिला डॉक्टर से रेप का प्रयास, आरोपी पुरुष डॉक्टर फरार
महिला डॉक्टर की ओर से इसकी शिकायत पुलिस से की गई है जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पुरूष डॉक्टर घटना के बाद से फरार है और हॉस्पिटल नहीं आया है.
मेरठ: यूपी के मेरठ के जिला अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर आरोप है कि एक पुरुष डॉक्टर ने महिला डॉक्टर को चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट देकर उनके साथ लेबर रूम में दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. पुरुष डॉक्टर अभी फरार है.
दरअसल, आरोप है कि मेरठ जिला अस्पताल में एक महिला डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर थी. महिला डॉक्टर रात को राउंड लगाने के बाद लेबर रूम में पहुंच गई. इसी दौरान एक पुरुष डॉक्टर मौका पाकर लेबर रूम में आ गया और महिला डॉक्टर को चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट देकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला डॉक्टर की ओर से इसकी शिकायत पुलिस से की गई है जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. उधर जिला अस्पताल के प्रबंधन का कहना है कि पुरुष डॉक्टर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. फिलहाल अभी डॉक्टर फरार है.
डॉक्टर घटना के बाद से फरार
सुपरिटेंडेंट जिला अस्पताल डॉ मनीषा अग्रवाल का कहना है कि यह घटना मेरे संज्ञान में भी आई है. एक महिला डॉक्टर जो अस्पताल में तैनात हैं उन्होंने शिकायत की है कि रात के समय पुरूष डॉक्टर ने चॉकलेट डे पर चॉकलेट देने के बहाने अभद्र व्यवहार किया. जिसकी सूचना पुलिस में दे दी गई है. पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है और विभाग अपनी कार्यवाही कर रहा है. डॉक्टर घटना के बाद से फरार हैं और हॉस्पिटल नहीं आए हैं. पुलिस का कहना है कि महिला डॉक्टर द्वारा तहरीर दी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी चिकित्सक अभी फरार है.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के चंदे पर अब शंकराचार्य स्वरूपानंद ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर नहीं वीएचपी का दफ्तर बनेगा