Mahoba News: महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज को पीटा, पीड़ित ने डॉक्टर आरपी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
UP News: महोबा जिला अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, पीड़ित युवक ने डॉक्टर आरपी सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि डॉक्टर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
Mahoba News: भगवान कहे जाने वालें डॉक्टर का महोबा में दानवीय चेहरा सामने आया है. जिला अस्पताल में इलाज कराने गए एक मरीज को बाहर की दवा लिखने के विरोध पर डॉक्टर ने उसे बेरहमी से पीट-पीट कर बेदम कर दिया. दबंग डॉक्टर की गुंडई का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. जिसमे डॉक्टर मरीज को अपने चैंबर में पीटते और घसीटते हुए बाहर लाता है और गैलरी में जूता उतार कर उसे पीटने लगता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है. वहीं इस मामले में डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है.
दरअसल पूरा मामला महोबा जिला अस्पताल का है. पीड़ित ने बताया कि डॉक्टर ने अस्पताल के बाहर की दवाएं लिखी थीं जो बहुत महंगी थीं जिसका उसने विरोध करते हुए जिला अस्पताल की दवाएं लिखने की बात की जिस पर आरोप है कि डॉ आरपी सिंह आग बबूला हो गए और देखते ही देखते मरीज को पीटना शुरू कर दिया. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि मरीज अपनी सीट पर आराम से बैठा हुआ है और गुस्से से तिलमिलाया डॉ अपनी सीट से खड़ा हुआ और मरीज को धमकाते हुए उस पर टूट पड़ा. पीड़ित आकाश उपाध्याय ने बताया कि वह डॉक्टर को भगवान का रूप मानता था लेकिन अब वह राक्षस बन गया है. पीड़ित न्याय के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है.
डॉक्टर आरपी सिंह लगें ये आरोप
लोगों का उपचार करने वालें डॉक्टर का यह रूप मरीज के साथ शायद ही आपने कभी देखा हों लेकिन मरीज को मारमार कर बेदम करने की यह तस्वीर महोबा ज़िला अस्पताल के डॉक्टर की है. अब यदि डॉक्टर इस तरीके से मरीजों का इलाज करेंगे तो जाहिर है कि इलाज की आवश्यकता डॉक्टर को पहले है. आरोप है कि मरीजों के साथ डॉक्टर आरपी सिंह द्वारा झगड़े होना रोज़ का काम है. सीएमएस पीके अग्रवाल कहा कि डॉक्टर आरपी सिंह का बर्ताव मरीजो के साथ ठीक नही है. सीएमएस पीके अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर का आरोप है कि लड़का उनसे पैसे मांग रहा था. उन्होनें बताया कि डीएम ने इस मामले में जांच टीम गठित कर दी है जो मामले की जांच कर उन्हे अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ब्राह्मण समाज में आक्रोश
डॉक्टर द्वारा ब्राह्मण युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. समाज के लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ब्राह्मण सेवक संघ के जिला अध्यक्ष आदर्श तिवारी ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.वहीं इस मामले को लेकर आरोपी डॉक्टर आरपी सिंह का कहना है कि आकाश उपाध्याय ने मुझसे शराब पीने के लिए दो सौ रुपए की मांग की थी और महिला मरीजों से उसने अभद्रता की, जिसका मैने विरोध किया. इसी को लेकर मारपीट हुई है. डॉक्टर ने बाहर की दवा लिखने के आरोप को निराधार बताया है.
ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar News: रुद्रपुर की रावा हाई-टेक फैक्ट्री में हादसा, मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत