बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में जहां एक ओर गर्मी अपना सितम बरपा रही है तो वहीं कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शहर के सबसे पॉश इलाके रामपुर गार्डन का है, जहां के डॉक्टर की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर आईएमए तक में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रामपुर गार्डन के ढाई सौ मीटर के एरिया को सील कर दिया गया है.
रामपुर गार्डन स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर ने बढ़ाई मुसीबतें
बरेली में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार तो शहर के नामचीन डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दरअसल 20 मई को बदायूं की एक गर्भवती महिला का बरेली एमआरआई सेंटर पर अल्ट्रासाउंड हुआ था. जिसके बाद महिला जब बदायूं गई तो स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही बदायूं के डीएम ने बरेली के डीएम को इसकी जानकरी दी. जिसके बाद बरेली एमआरआई सेंटर के डॉक्टर को क्वारंटीन रहने को कह दिया गया और उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेज दिया गया. सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार देर शाम डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. क्योंकि जिले में किसी डॉक्टर के संक्रमित होने का ये पहला मामला था. जिसके बाद डॉक्टर को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया और उनके परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया.
सीएमओ ने कहा एसीएमओ करेंगे डॉक्टर की जांच
सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर को नोटिस दिया गया है और डॉक्टर के संपर्क में जो लोग आए हैं उनकी खोजबीन की जा रही है. इसकी जांच एसीएमओ को सौंपी गई है कि क्या उस अल्ट्रासाउंड सेंटर को हमारे कार्यालय से अनुमति प्राप्त थी, क्या उनका प्रशिक्षण हुआ था, क्या वो आवश्यकता के अनुसार, औचित्य के अनुसार, निर्देश के अनुसार जो पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट है उसका प्रयोग कर रहे थे अथवा नही कर रहे थे. इन सब बिन्दुओं पर जो भी प्रोटोकॉल है उसको फॉलो कर रहे थे कि नहीं इन सब पहलुओं पर विस्तृत जांच की जाएगी।
बरेली में बने 10 हॉटस्पॉट,
बरेली में वर्तमान समय में शहर से लेकर देहात तक 10 हॉटस्पॉट बनाये गए है. जिसमे शहर में रामपुर गार्डन, साहूकारा, बिहारीपुर, बानखाना, एजाज नगर तो वही आंवला में दो, मीरगंज में 2 और फरीदपुर में एक हॉटस्पॉट बनाया गया है. इन सभी कंटेनमेन्ट जोन को नई गाइड लाइन पर 250 मीटर के क्षेत्र को सील किया गया है. इन इलाकों में किसी के भी आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों का सर्वे कर रही है और कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं. बरेली में अब तक करीब 2000 लोगों के कोरोना की जांच की गई है. बरेली में आईवीआरआई में सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है.
बरेली में 43 लोगों के रिपोर्ट आ चुकी है कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत
जिले में अब तक 2000 लोगों की जांच हुई है. जिनमे से 43 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इसमें से 10 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में अभी भी 31 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बरेली जिला दो बार हो चुका है कोरोना फ्री
गौरतलब है कि बरेली जिला दो बार कोरोना से जंग जीत चुका है। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, पुलिस, फायर विभाग और नगर निगम के प्रयासों से बरेली दो बार कोरोना फ्री हो चुका है लेकिन एक बार फिर बरेली में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। आज आई 74 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
प्रवासियों ने बढ़ाई बरेली वासियों की मुसीबतें
दरअसल देश के अलग अलग राज्यों से आये 29 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर मुंबई से अपने घर ट्रकों से, पैदल, और अन्य वाहनों के जरिये आये हैं. जिनकी वजह से सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है.