पॉवर, वाटर व सड़क निर्माण की अग्रणी सलाहकार कंपनी मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट प्रा.लि. के सीएमडी डॉ. समीर त्रिपाठी को ग्लोबल एक्सीलेंस एंड लीडरशिप अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन 22 अक्टूबर को दुबई के फाइव स्टार होटल में किया जाएगा. होटल में आयोजित बिजनेस कॉन्क्लेव 2021 के एक भव्य समारोह में डॉ. समीर त्रिपाठी को यह सम्मान दिया किया जाएगा.


कंपनी के ग्रुप जनरल मैनेजर ललित सिंह ने बताया कि कॉन्क्लेव में आबूधाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद-बिन-अहमद अल-नाहयान भी मौजूद रहेंगे. ललित सिंह ने आगे बताया कि डॉ.समीर त्रिपाठी को यह सम्मान प्रोजेक्ट मनैजमेंट एंड एडवाइजरी सर्विस की कैटेगरी में दिया जा रहा है.


बता दें कि इससे पहले भी डॉ. समीर त्रिपाठी को उद्योग व उनके सामाजिक कार्यों के लिए कई सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है जिसमें मुख्य रूप से भारत सरकार के MSME मंत्रालय द्वारा 2014 व 2015 में लगातार उत्कृष्ट उद्यमिता का राष्ट्रीय पुरस्कार, इंडो-थाई बिजनेस को-ऑपरेशन द्वारा बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड, 2017 में विजनरी ऑफ़ उत्तरप्रदेश, इंडियन लीडरशिप अवॉर्ड फॉर इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट शामिल हैं.


डॉ. समीर ने  बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर की शुरुआत दुबई से ही की थी. हालांकि, वो देश के लिए कुछ अलग करना चाहते थे.



ये भी पढ़ें:


Watch Video: तीन दिन से हो रही बारिश से उत्तराखंड बेहाल, अब तक 16 लोगों की मौत, प्रशासन अलर्ट


UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज करेंगी कांग्रेस की रणनीति का खुलासा, जानें- कब घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार