बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पूरे अस्पताल में लाइट नहीं है. सारा काम इमरजेंसी लाइट में में हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मरीज को टांके भी इमरजेंसी लाइट में ही लगाए जा रहे हैं.
सीएमएस बीपी सिंह ने ये कहा
हालांकि, पूरे मामले को लेकर सीएमएस बीपी सिंह का कहना है कि बिजली विभाग ने कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती की घोषणा की थी. हम जनरेटर का उपयोग कर रहे थे लेकिन चेंजर को स्विच करने में समय लगता है. उसी समय आए मरीज को टांका लगाना जरूरी था, इसलिए ऐसा किया गया.
ये भी पढ़ें: