रुद्रपुर, एबीपी गंगा। यहां कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ऊधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिले के तमाम प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में कम से कम खर्च पर मरीजों का इलाज करें। उन्होंने सभी डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि इलाज के दौरान अपना और स्टाफ का ख्याल रखें साथ ही मरीजों की पूरी डिटेल अपने पास रखें।


जिले के डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि अगर किसी मरीज को डॉक्टरों की ओर से अन्य अस्पताल में रेफर किया जाता है और उस मरीज के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं है तो उसे अपने अस्पताल की एम्बुलेंस मुहैया करवाई जाए। इस एंबुलेंस का भुगतान रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से किया जाएगा।