Sonbhadra Diarrhea News: सोनभद्र जिले में इन दिनों डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. करमा, घोरावल, राबर्ट्सगंज, बभनी, दुद्धी और चोपन विकासखंड में डायरिया के मरीज मिलने से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप कर लोगों में दवाइयां और क्लोरीन की गोलियां बांट रही है. खुद जिला सीएमओ अश्वनी सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है और गांवों में जाकर लोगों को पानी उबालकर शुद्ध पानी पीने व घरों के आसपास साफ सफाई रखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.


सोनभद्र जिले में इन दिनों डायरिया से प्रभावित 100 से ज्यादा मरीज अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. जिला अस्पताल में 24 घंटे में ही 40 से ज्यादा मरीज पहुंच चेके हैं. शासन के मंशा के अनुरूप बेहतर इलाज चिकित्सकों की तरफ से किया जा रहा है. 


डारिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला सीएमओ ने संभाला मोर्चा 


वही सोनभद्र जिला के सीएमओ अश्वनी सिंह ने बढ़ते डायरिया से जहां खुद कैंप कर लोगों को बचाव के उपाय और जानकारियां बांट रहे हैं. वहीं  सीएमओ अन्य गैर सरकारी संस्थाओं से भी स्थानीय तौर पर मदद करने की अपील किया है, जिसके बाद कई गैर सरकारी संस्थाओं की तरफ से दवाइयां का वितरण, चिकित्सा कैंप लगाकर मौके पर इलाज करना, साफ सफाई और लोगो को जागरूक करते नजर आ रहे हैं. 


बभनी के पोखरा गांव में हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग और सीएचसी बभनी के संयुक्त बैनर तले स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. डायरिया पर रोक लगाने के लिए शिविर में 98 मरीजों की जांच कर दवा दी गई है. 


डायरिया से बचाव की एडवाइजरी जारी 


डॉ अश्वनी सिंह ने मरीजों को सलाह दी है कि घर में पानी उबाल कर ही सेवन करें. बासी भोजन न करें. घर अथवा आसपास पानी जमा न होने दें. साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें. जिले के अलग अलग इलाकों में 300 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया गया. जिले के अलग अलग इलाको में स्वास्थ्य कैंप लगाया जा रहा है. लोगों में क्लोरीन का वितरण, गांवों में मच्छर दानी, डीडीटी छिड़काव, लोगो को जागरूक और सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस की इस रणनीति ने बढ़ाई मायावती की चिंता, संगठन बचाने के लिए उठाया ये कदम