Uttarakhand: पौड़ी के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल से बुरा हाल, मरीजों को नहीं मिल पा रहा है इलाज
Uttarakhand: उत्तराखंड के पौड़ी में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स की पिटाई का मामला गर्माने लगा है. नाराज डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं जिससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है.
Uttarakhand: उत्तराखंड के पौड़ी में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स की पीजी गेस्ट हाउस में हुई पिटाई का मामला अब गर्माने लगा है. इस घटना से गुस्साए जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने हड़ताल सुरू कर दी है. जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. दूर-दूर से इलाज के लिए पहुंचे वाले मरीजों को इस हड़ताल की वजह से इलाज नहीं मिल पा रहा है. हालत ये ही कि डॉक्टर्स और पीजी हॉस्टल के आपसी विवाद का खामियाजा यहां के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
हड़ताल से परेशान मरीज
दरअसल, हाल ही में जिला चिकित्सालय पौड़ी के डॉक्टर्स के हुड़दंग मचाने पर पीजी हॉस्टल के मालिक ने से उनका विवाद हो गया जिसके बाद हॉस्टल की मालिक ने उनकी पिटाई कर दी. जिससे नाराज होकर अस्पताल प्रबंधन ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए. यहां की ओपीडी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं जिससे यहां आने वाले मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भी यहां पर उपचार नहीं मिल पा रहा है. हड़ताल से परेशान मरीजों का कहना है कि अस्पताल के पीपीपी मोड में जाने के बाद से ही अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी हैं जिनका खामियाजा हर बार आम जनता को ही उठाना पड़ता है.
ओपीडी सेवा भी रहेगी बंद
इधर डॉक्टर्स की शिकायत पर पीजी गेस्ट हाउस के मालिक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस बारे में बात करते हुए अस्पताल प्रबंधन और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि आज अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रहेगी लेकिन कल से सभी सेवाओं को नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Election: आजमगढ़ में आज सीएम योगी और प्रियंका गांधी बढ़ाएंगे सियासी पारा, जानिए चुनावी समीकरण