प्रयागराज, मोहम्मद मोइन। एनएमसी यानी नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में प्रयागराज के मेडिकल कालेज से जुड़े डॉक्टर्स आज लगातार दूसरे दिन भी कामकाज ठप कर हड़ताल पर हैं। हड़ताली डॉक्टर्स आज भी एसआरएन हॉस्पिटल कैम्पस में प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं। मेडिकल कालेज से जुड़े सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़कर आज दूसरे दिन भी सभी सेवाएं ठप हैं। डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से आज भी न तो ओपीडी चल सकी और न ही पैथालाजी व आपरेशन थियेटर के दरवाजे खुले। हड़ताल की वजह से तमाम मरीजों को आज भी मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। हड़ताली डॉक्टर्स ने एनएमसी बिल वापस नहीं होने तक कामकाज इसी तरह ठप रखकर हड़ताल पर रहने का एलान किया है।



गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एनएमसी यानी नेशनल मेडिकल कमीशन बिल को कुछ दिनों पहले ही लोकसभा से पास कराया है। राज्यसभा से पास होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह क़ानून की शक्ल ले लेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार इस बिल का विरोध कर रहा है।


एसोसिएशन की अपील पर देश भर के तमाम डॉक्टर्स कल एक की हड़ताल पर थे। चौबीस घंटे बाद तमाम जगहों के डॉक्टर्स तो काम पर वापस लौट आए, लेकिन प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के डॉक्टर्स ने इस हड़ताल को बेमियादी घोषित कर दिया है। डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से मरीजों व उनके तीमारदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।