नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना काल में लोगों को अफवाहों से दूर रहने की बार-बार सलाह दी जा रही है और उन्हें सावधान भी किया जा रहा है। कोरोना को लेकर कई फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सएप पर वायरस हो रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर कोरोना को लेकर एक नई अफवाह भी तेजी से फैल रही है। इस फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि एयर कंडीशनर यानी AC से कोरोना का संक्रमण फैलता है। व्हाट्सएप पर भी ये फर्जी खबर तेजी से वायरल हो रही है। अगर आप भी एसी से कोरोना फैलने की खबर को लेकर कोई कंफ्यूजन हैं, तो आज हम आपको AC से कोरोना वायरस फैलता है या नहीं...इसका सच बताने जा रहे हैं।
इस दावे को लेकर PIB के फैक्ट चेक में कुछ जरूरी जानकारी निकलकर सामने आई है। जिसको लेकर PIB ने अपने आधिकारिक फैक्ट चेक अकाउंट में लिखा है, 'दावा: ठंडक के लिए गर्मी में एसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे कोरोना वायरस फैलता है। फैक्ट: ये थोड़ा उलझा हुआ है। Window AC इस्तेमाल करना ठीक रहेगा, लेकिन सेंट्रल एसी नहीं।'
इसके साथ ही पीआईबी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इस दावे के पीछे का सच बताया गया है। इस वीडियो में दावे के बारे में डॉक्टर से पूछे जाने पर बताया गया है कि एसी चलाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अस्पताल जैसी बड़ी जगहों पर सेंट्रलाइज़्ड एसी के इस्तेमाल से दिकक्त हो सकती है। ऐसे अस्पताल जहां कोरोना का एक भी व्यक्ति मौजूद हो तो।
गर्मी में कोरोना वायरस खत्म होने की सच्चाई
इस दौरान एक दावा और भी किया जा रहा है कि गर्मियों में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, यानी गर्मियों में वायरस का असर खत्म हो जाएगा। इस दावे पर डॉक्टर्स का कहना है कि गर्मी में कोरोना वायरस खत्म होने को लेकर कोई स्टडी अबतक सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि भारत में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। भारत में संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार हो गई है।
यह भी पढ़ें:
अब ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगवा सकेंगे ये जरूरी सामान, Flipkart ने जारी की लिस्ट