भीषण गर्मी से ताजनगरी में कुत्ते हुए खूंखार, आगरा नगर निगम ने शुरू किया रेबीज फ्री अभियान
Agra News: आगरा में कुत्तों के काटने पर रेबीज का खतरा न हो इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आवारा कुत्तों को पकड़ कर वैक्सीन दी जा रही है और एंटी रेबीज वैक्सीन दी जा रही है.
![भीषण गर्मी से ताजनगरी में कुत्ते हुए खूंखार, आगरा नगर निगम ने शुरू किया रेबीज फ्री अभियान Dog attack increase due to heatwave Agra municipal corporation started giving anti rabies dose ann भीषण गर्मी से ताजनगरी में कुत्ते हुए खूंखार, आगरा नगर निगम ने शुरू किया रेबीज फ्री अभियान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/9427d3211215b08a179066cd6ceba5631716811582059664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News Today: भीषण गर्मी में का पारा चढ़ा हुआ है. लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी ने सभी का पारा हाई कर दिया है. गर्मी का असर कुत्तों में भी देखा जा रहा है. आगरा में कुत्ते भीषण गर्मी के चलते खूंखार हो रहे हैं. आए दिन घटनाएं घटित हो रही है. कुत्ते के काटने के मामले में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. लगातार कुत्ते के हमले के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद नगर निगम ने अब कदम उठाया है.
आगरा नगर निगम की तरफ से कुत्ते को वैक्सीन देने का अभियान शुरू किया गया है. कुत्ते के काटने पर रेबीज का खतरा न हो इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आवारा कुत्ते को पकड़ कर वैक्सीन दी जा रही है. कुत्ते को नगर निगम की तरफ से एंटी रेबीज वैक्सीन दी जा रही है.
रोजाना 50 कुत्तोंं को दी जा रही है वैक्सीन
आगरा नगर निगम टीम लगातार एक टारगेट के साथ अभियान चला रही है. नगर निगम की टीम रोजाना टारगेट के साथ 50 कुत्ते को वैक्सीन दे रही है. शहरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में जाकर कुत्ते को एंटी रेबीज डोज दी जा रही है. नगर निगम की टीम रोजाना गली और बस्ती में जाकर कुत्ते को एंटी रेबीज डोज देने का काम कर रहे है. पिछले दिनों में देखा गया कि कुत्ते के हमले के मामले बढ़ते जा रहे थे. कुत्ते के हमले के मामले बच्चों पर भी देखे जा रहे थे, जिसके बाद नगर निगम ने अभियान चलाया है.
रेबीज के खतरा को रोकने के लिए अभियान जारी
आगरा नगर निगम की तरफ से एंटी रेबीज डोज कुत्ते को दी जा रही है. ताकि रेबीज का खतरा कम हो. जिस तरह से इस भीषण गर्मी में कुत्ते के मामले बढ़ते जा रहे हैं उसकी रोकथाम के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. कुत्ते में काटने पर रेबीज का खतरा न हो इसको लेकर नगर निगम अभियान चला रहा है और लगातार कुत्ते को वैक्सीन दी जा रही है. नगर निगम की टीम रोजाना टारगेट के साथ 50 कुत्ते को वैक्सीन दी रही है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: कोर्ट पहुंचे इरफान सोलंकी बोले- 'मैं जिंदा हूं...', सपा विधायक को मिली नई तारीख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)