मुरादाबाद: यूपी में सरकारी अस्पतालों में लापरवाही के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इस बीच मुरादाबाद के जिला अस्पताल से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां जिला अस्पताल में मरीज कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. यही अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इस हद तक सामने आई है कि, वार्ड के भीतर कुत्ते ठहलते रहते हैं और गार्ड बेफिक्र गेट पर बैठे रहते हैं. मरीज के मुताबिक, कुत्ते गंदगी फैलाते हैं, यही नहीं उनके काटने की भय भी बना रहता है.


एक अन्य मरीज ने बताया कि, इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई है. मरीज ने कहा कि, कम से कम कुत्तों के अंदर आने पर प्रशासन रोक लगाए.





मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएस गर्ग ने बताया कि, ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला अस्पताल में कुत्तों का इस तरह आतंक है. हमने संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिये कहा है.


ये भी पढ़ें.


बांदा बाल यौन शोषण केस: CBI को मिला जेई का सोशल मीडिया अकाउंट, विदेशी दोस्तों को भेजता था फोटो