उत्तरकाशी. उत्तरकाशी में भागीरथी नदी के किनारे एक श्मशान घाट पर अधजले शवों को कुत्तों द्वारा नोंचे जाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. उत्तरकाशी के मुख्य मोक्ष घाट केदारघाट पर ऐसी तस्वीरों के सामने आने के बाद स्थानीय लोग नगरपालिका और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक इन अधजले शवों और उनके अंगों के पूर्ण संस्कार के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है.


एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "मानवता को शर्मसार करने वाली इन घटनाओं के प्रति प्रशासन कैसे इतना निष्ठुर हो सकता है." उन्होंने कहा कि इस साल कोविड से मरे लोगों का अंतिम संस्कार केदारघाट पर किया गया था और ये शव उन्हीं के हो सकते हैं.


वीडियो वायरल
भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कई अधजले शवों के अंग बह गए और जो बह नहीं पाए, उनके साथ ऐसी घटना सामने आ रही है. उत्तरकाशी धार्मिक दृष्टि से हिन्दू धर्म के लिए महत्वपूर्ण है और इन भयावह वीडियो ने यहां के लोगों को व्यथित कर दिया है. चारधाम में शामिल दो महत्वपूर्ण मंदिर—गंगोत्री और यमुनोत्री—इसी जिले में स्थित हैं.


क्यो बोले अधिकारी?
इस संबंध में संपर्क किए जाने पर भटवाडी के उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी ने कहा कि यह फुटेज एक सप्ताह पुरानी है और केदारघाट में नगर पालिका द्वारा नियमित घाट की सफाई कर निगरानी रखी जा रही है तथा पूरी विधि-विधान के साथ शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "एक सप्ताह पहले की अधजले शव की घटना को कुछ न्यूज़ चैनल और पोर्टल द्वारा वर्तमान में भी प्रसारित व प्रचारित किया जा रहा है जो गलत है." उन्होंने मीडिया से इस पुराने वीडियो को नहीं दिखाने की अपील की है.


ये भी पढ़ें:


CBSE के बाद रद्द हो सकती है यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत


अलीगढ़ शराब कांड: जहरीली शराब की बिक्री के मामले में तीन और गिरफ्तार, अब तक 36 लोगों की हुई है मौत