मां धारी देवी की डोली यात्रा पौड़ी पहुंची, दर्शन करने को उमड़े भक्तों ने लगाये जयकारे
उत्तराखंड के पौड़ी में मां धारी देवी की डोली यात्रा पहुंचते ही भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. डोली यात्रा 21 दिनों के भ्रमण पर निकली है.
पौड़ी: उत्तराखंड के भ्रमण पर 21 दिनों के लिये निकली मां धारी की देव डोली यात्रा के पौड़ी पहुंचते ही माता के जयकारे लगाकर भक्तों ने मां का स्वागत किया. वहीं, गाजे बाजे के साथ माता धारी को नगर भ्रमण भी कराया गया. माता की डोली जैसे पौड़ी पहुंची, वैसे ही भक्तों का हुजुम माता के दर्शन को उमड़ पडा और भक्तों ने माता के जयकारे लगाकर माता के दर्शन किये.
देव डोली के दर्शन कर रहे हैं भक्त
मां धारी देवी की डोली यात्रा सबसे पहले भूमियाल देवता कंडोलिया के मंदिर पहुंची. जहां माता की आरती कर भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद माता धारी की डोली नगर भ्रमण कराते हुए पौड़ी बस स्टेशन से माल रोड और अपर बाजार होते हुए रामलीला मैदान तक निकाला गया. इस देव डोली के जरिये भक्त माता के दर्शन अपने शहर में ही कर पा रहे हैं. वहीं, पौड़ी वासियों ने माता से मिलकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
कुंभ का शुभ मुहूर्त
बता दें कि, यूं तो हर साल ही मां धारी की डोली उत्तराखंड भ्रमण पर निकलती है, लेकिन इस बार कुंभ पर्व का भी विशेष महत्व है. इसे देखते हुए इस मुहूर्त को काफी शुभ माना जा रहा है. नगर भ्रमण के बाद भक्त रामलीला मैदान में माता के दर्शन कर रहे हैं. इसके बाद माता की डोली कोटद्वार के लिये प्रस्थान करेगी जहां भक्तों को माता कोटद्वार में दर्शन देंगी.
ये भी पढ़ें.
UP: डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, युवक के सीने पर दाग दी गोली, मौके पर हुई मौत