सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डॉल्फिन को पीट पीटकर मार डालने का वीडियो, तीन गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो के मुताबिक कुछ युवक डॉल्फिन को बुरी तरह से लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. यही नहीं, वे तबतक उसे मारते रहे जबतक उसकी मौत नहीं हो गई.
लखनऊ: सोशल मीडिया पर डॉल्फिन को डंडे से पीट पीटकर मार देने का वीडियो वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश में सामने आये इस वीडियो में कुछ यवक डॉल्फिन मछली को बुरी तरह से मार रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. प्रतापगढ़ पुलिस ने ट्वीट के जरिये बताया कि यह घटना 31 दिसंबर की है और हमला करने वाले तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि गंगा में पाई जाने वाली डॉल्फिन एक संरक्षित प्रजाति है. सरकार इसे बचाने के लिये तमाम योजनाएं चला रही है.
रोका गया लेकिन युवक नहीं रुके
वीडियो के मुताबिक, युवक बुरी तरह से डॉल्फिन को मार रहे हैं और उसके शरीर से खून निकल रहा है. यही नहीं, वीडियो में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ''फालतू में मार रहे हो यार. लेकिन युवक नहीं रुके, वे लगातार मारते रहे.
कुल्हाड़ी से भी किया गया वार
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डॉल्फिन के शरीर से खून निकल रहा है और एक युवक कुल्हाड़ी से उस पर वार कर रहा है. वीडियो के आखिरी हिस्से में नजर आ रहा है कि इस घातक हमले के बाद डॉल्फिन के शरीर पर हरकत होनी बंद हो गयी.
दर्ज एफआईआर में ये लिखा गया
वन विभाग के एक अफसर ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि नहर के किनारे एक डॉल्फिन मृत मिली है. दर्ज एफआईआर के अनुसार डॉल्फिन को गांववाले चारों तरफ से घेरे खड़े थे. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इसकी मौत कैसे हुई, गांववालों ने चुप्पी साध ली. इसके अलावा एफआईआर में ये भी लिखा है कि डॉल्फिन के शरीर में कुल्हाड़ी के निशान के अलावा कई चोटें आई थीं.
ये भी पढ़ें.
जर्जर यूपी: विकास से कोसों दूर ये गांव, यहां जान जोखिम में डालकर पुल पार करते हैं लोग