बदायूं से आई अच्छी खबर, नौ जगह देखी गई डॉल्फिन, शासन को भेजी जाएगी प्रोजेक्ट रिपोर्ट
यूपी के बदायूं में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और वन विभाग के संयुक्त सर्वे में उत्साहजनक खबर सामने आई है. यहां गंगा में नौ जगह डॉल्फिन देखी गई है. अब यहां संरक्षण केंद्र बनाये जाने की चर्चा शुरू हो चुकी है.
बदायूं: बदायूं जिले में पर्यटन केन्द्र बनने की संभावना और प्रबल हो गयी हैं. अन्य महत्वपूर्ण जलीय जीवों के साथ-साथ अब गंगा नदी में डॉल्फिन का मिलना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. गंगा नदी के बीच नौ जगह डॉल्फिन देखी गयी है. गंगा नदी के बीच रहने वाले जलीय जीवों के सर्वेक्षण के लिए आई डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम, वन विभाग की टीम को गंगा नदी में 9 जगह डॉल्फिन दिखाई दी है.
नौ जगह दिखी डॉल्फिन
बदायूं जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि यहां गंगा नदी में नौ जगह डॉल्फिन देखने को मिली है. दरअसल दिसंबर महीने में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व वन विभाग की टीम ने गंगा नदी के बीच जलीय जीवों के संरक्षण के लिए सर्वे किया था. इस दौरान उन्हें 9 जगह डॉल्फिन दिखाई दी. डॉल्फिन दिखना बदायूं के लिए एक अच्छी खबर है. डॉल्फिन के संरक्षण व संरक्षण केंद्र बनाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम के बाद जिला प्रशासन शासन को प्रोजेक्ट तैयार कर रिपोर्ट भेजेगा.
शासन को भेजेंगे रिपोर्ट
इस मामले में डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि जिले में डॉल्फिन देखी जाना अच्छी बात है. डब्लू डब्लू एफ टीम ने यह सर्वेक्षण किया था. इस दौरान कछला गंगा घाट से अटैना गंगा घाट तक 9 जगह डॉल्फिन देखी गई थी. जिसके संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें.
STF की कस्टडी से भाग रहा एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद फिर गिरफ्तार