UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) शासन काल के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष में डुमरियागंज (Domariyaganj) के बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जनपद मुख्यालय पर आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद जगदंबिका पाल ने पिछले 8 साल में केंद्र में मोदी सरकार द्वारा किए गए जनहित और लोक कल्याण कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि करीब 18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) हमारी सरकार ने जारी किए हैं.
क्या बोले सांसद?
सांसद जगदंबिका पाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 8 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों, गरीबों, युवाओं सहित समाज के हर तबके के लिए हर क्षेत्र में विकास का काम किया है. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण गरीबों को इस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 25 लाख पक्के आवास प्रदान किए. इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ो की संख्या में घरेलू शौचालयों का निर्माण कराया गया.
सांसद ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत गांव के हर घर में सहज बिजली उपलब्ध कराई गई. महिलाओं के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि और फुटपाथ पर कारोबार करने वाले के लिए हजारों लाखों की संख्या में दस हजार का आसान किस्त पर लोन दिया गया. सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि चाहे स्वास्थ्य सेवा हो या महामारी प्रबंधन, कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना ब्ल्यूएचओ से लेकर सारी दुनिया ने की. भारत की आबादी के करीब-करीब सारे ही लोगों का वैक्सीनेशन कराना इस सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है.
आयुष्मान भारत योजना पर क्या बोले?
उन्होंने कहा कि चाहे कश्मीर में 370 हटाने की बात हो या सर्जिकल स्ट्राइक, विदेश नीति की बात हो, स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की, इस सरकार ने हर क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना इस सरकार ने लागू की. जिसके तहत करीब 11 करोड़ गरीब परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए.
इस योजना में करीब 18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए. जिसके माध्यम से करीब 3 करोड़ से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज किया गया. सांसद पाल ने कहा कि उपलब्धियों की बात करें तो इस सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के अपने नारे को बिल्कुल सही साबित किया है.
ये भी पढ़ें-