(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: यूपी के सियासी घमासान पर सांसद जगदंबिका पाल का दावा, कहा- 'आने वाले समय में योगी...'
UP News: डुमरियागंज लोकसभा सीट से सांसद जगदंबिका पाल ने सीएम और डिप्टी सीएम के बीच तल्खियां पर कहा कि ये विपक्ष का अनर्गल प्रलाप है. देश के विकास के लिये पूरी भाजपा एकजुट है.
Basti News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच चल रहे विवाद पर बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. जगदंबिका पाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सारी अटकलों पर विराम लगाया है. उन्होंने कहा कि न संगठन बड़ा है न सरकार, दोनो एक है यानि सरकार और संगठन में कोई बड़ा और कोई छोटा नही है.
जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार से बड़ा ना संगठन है और ना संगठन से बड़ी सरकार है, दोनों एक बराबर है. बीजेपी सांसद के इस बयान के कई मायने लगाए जा रहे है. इसे दिल्ली में हुई हाई लेवल की मीटिंग के बाद खत्म हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. जगदंबिका पाल के बयान से साफ है कि योगी आदित्यनाथ के कद और संगठन की साख को एक बराबर तराजू में रखकर पिछले एक हफ्ते से चल रहे संगठन बनाम सरकार के बीच विवाद को समाप्त कर देने वाला बयान दिया गया है. पाल ने यह भी कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के बीच कोई विवाद नही है. यूपी में भी आने वाले समय में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
जगदम्बिका पाल ने मीडिया के सवालों को दिया जवाब
डुमरियागंज लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार सांसद चुने जाने के बाद प्रथम बार बस्ती आगमन पर सांसद जगदम्बिका पाल का भव्य स्वागत किया गया. वे अपने गृह ब्लाक बनकटी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान जगह जगह सांसद के समर्थक सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे और अपने नेता का फूल मालाओं से बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया.
सांसद ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा भाजपा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा हाइवे, सबसे ज्यादा एअरपोर्ट, सबसे ज्यादा इन्फ्रास्ट्रक्चर, सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और योगीआदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. सांसद जगदम्बिका पाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के बीच तल्खियां सुनी जा रही है. जिन तल्खियों की बात कह रहे हैं वह विपक्ष का अनर्गल प्रलाप है. देश के विकास के लिये पूरी भाजपा एकजुट है और हम सिर्फ विकास के एजेंडे पर काम कर रहे है.
ये भी पढ़ें: DDU के 9 केंद्रों पर दो पालियों में होगी 23 विषयों की RET परीक्षा, विद्यार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान