UP News: आम जनता को बुधवार को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. एक बार फिर से घरेलू रसोई गैस महंगी हो गई है. बुधवार से घरेलू एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडरों की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो जाएंगे. अब यूपी में 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत आज से 1099.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.


वहीं 5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं और इसमें 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई है. 


घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी के बाद राज्य विभिन्न शहरों में कीमतों में बदलवा हुआ है. अब आपके शहर में रसोई गैस के दाम में बदलाव हुआ है. 


बड़े शहरों में कीमत


लखनऊ- 1,090.50 रूपए
आगरा- 1,065 रूपए
प्रयागराज- 1,105 रूपए
नोएडा- 1,061 रूपए
गाजियाबाद- 1,050 रूपए
गोरखपुर- 1,115 रूपए
कानपुर- 1,068 रूपए
वाराणसी- 1,112 रूपए


कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटे
वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर कटौती की गई है. इससे पहले 1 जुलाई को भी इसके दाम 198 रुपये घटाए गए थे. इस कटौती के बाद कई शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर 198 रुपये तक सस्ता हो गया था. बुधवार को एक बार फिर इसमें 8.50 रुपये की कटौती की गई है. 


पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 200 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा बढ़ चुके हैं. ये एक साल में 834.50 रुपये से आज 1053 रुपये पर आ चुके हैं यानी 200 रुपये से भी ज्यादा की बढ़त इन सिलेंडर के दाम में आ चुकी है. इससे पहले 19 मई 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 4 रुपये का इजाफा किया गया था.


ये भी पढ़ें-


Bareilly News: दलित युवक की हत्या के आरोपी जीशान के होटल पर चला बुलडोजर, रोटी खरीदने को लेकर हुआ था विवाद


Bundelkhand Expressway: सिर्फ 28 महीनों में तैयार हुआ यूपी का पांचवां एक्सप्रेस वे, जानें क्या है इसकी खासियत