अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए अब विदेशों से भी दान आना शुरू हो गया है. राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद से मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों में खुशी की लहर है. सुप्रीम कोर्ट से निर्णय आने के बाद ट्रस्ट का गठन हुआ और इसके गठन के बाद राम मंदिर निर्माण में आ रहे दान के लिए खाते खोले गए. खातों को सार्वजनिक किए जाने के बाद से अब तक लगभग 75 करोड़ रुपए मंदिर निर्माण के लिए भारतीय दानदाताओं ने भेजे हैं.


विदेश में रह रहे भारतीय कर रहे हैं सहयोग
विदेशों में रह रहे राम भक्त और भारतीय मूल के निवासी राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं. अमेरिका में भारतीय मूल के निवासी राम पी तिवारी ने 1500 डॉलर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय चेक के माध्यम से भेजा है. साथ ही कैंप कार्यालय पर नगद फुटकर डॉलर भी लिफाफे में रखकर विदेशों में बैठे राम भक्त भेज रहे हैं.


पीएम मोदी नो रखी थी आधारशिला
मंदिर निर्माण के लिए भारत में मौजूद राम भक्तों ने लगभग 75 करोड़ का दान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से खोले गए खातों में महज कुछ महीनों में ही कर दिया है. मंदिर निर्माण की आधारशिला स्वयं प्रधानमंत्री ने थी और अब राम भक्तों में मंदिर निर्माण में सहयोग की होड़ मच गई है. भारत में बैठे राम भक्त बढ़-चढ़कर कर दान कर रहे हैं तो वहीं, विदेशों से भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए डॉलर में दान आ रहा है.


अधिकृत बैंक खाता नहीं
हालांकि, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास विदेशों से दान लेने के लिए अधिकृत बैंक खाता नहीं है. अभी भारत सरकार के पास विदेशों से आ रहे दान को लेने के लिए खाता खोलने और आयकर के अंतर्गत छूट देने के लिए मान्यता ट्रस्ट के पास नहीं है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आवेदन कर रखा है और सरकार की तरफ से स्वीकृति मिलते ही राम मंदिर निर्माण में विदेशों में बैठे राम भक्त रामलला के मंदिर निर्माण में सहयोग कर सकेंगे. इसके लिए ट्रस्ट बकायदा पंजाब नेशनल बैंक में एनआरआई खाता खोलेगा.


पंजाब नेशनल बैंक में खुलेगा खाता
श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विदेशों में बैठे राम भक्त दान के लिए संपर्क कर रहे हैं लेकिन अभी विदेशों से दान लेने के लिए अधिकृत ट्रस्ट नहीं है. भारत सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही ट्रस्ट पंजाब नेशनल बैंक में एनआरआई खाता खोलेगा जिसमें विदेशों में बैठे राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए दान कर सकेंगे. विदेशों में बैठे राम भक्त उस खाते में सीधे दान भी दे सकेंगे.


यह भी पढ़ें:



किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने पूछे ये सवाल


UP Election 2022: अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी बसपा, संगठन में किए बड़े बदलाव, जानिए किसका बढ़ा कद