Dehradun News: देहरादून के दून विश्विद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस वर्ष दीक्षांत समारोह की थीम 'सशक्त नारी' रही. समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया. साथ ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित किया. सभी महानुभावों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वर्ष 2017, 2018, 2019 साल 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 93 विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक से नवाजा गया. कुल 1269 विद्यार्थियों को स्नातक, कुल 802 विद्यार्थियों को परास्नातक, कुल 29 शोधार्थियों को पीएचडी, कुल 2 विद्यार्थियों को  एमफिल और कुल 2102 विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में उपलब्धि प्रदान की गई. विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह का आयोजन हाइब्रिड मोड पर किया गया ताकि देहरादून नगर से बाहर रहने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन प्रतिभाग कर सकेंगे.





कुलपति गुरमीत सिंह ने कही ये बात


समारोह में विश्विद्यालय के कुलपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विजेताओं को शुभकामनाएं दी. साथी ही उन्हें अपनी खुशी जाहिर करते बताया कि दीक्षांत समारोह की सशक्त महिला सशक्त राष्ट्र की यह थीम आज समारोह में उजागर हुई है. 70 प्रतिशत स्वर्ण पदक महिला छात्र ने अर्जित की है. उन्होंने कहा कि छात्रों को संस्था, राज्य और देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें भारत को 'ज्ञान महाशक्ति' बनाने की जरूरत है. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने सीडीएस स्वर्गीय बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 वीर योद्वाओं को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी.


ये भी पढ़ें :-


यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता


UP Election 2022: अखिलेश यादव पर बरसे योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी, मुलायम सिंह यादव को लेकर दिया बड़ा बयान