Yogi Government: यूपी विधानसभा चुनाव- 2022 के अब कुछ महीने ही रह गए हैं. ऐसे में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लोगों के लिए ऐसी कई सुविधाएं लेकर आ रही है, जिससे इस बार भी जनता का विश्वास उनमें बना रहे. अब योगी सरकार लोगों को एक और बड़ी सुविधा देने जा रही है. दरअसल, यूपी के शाहजहांपुर में आज से राशन के लिए सिंगल स्टेज डोर-स्टेप डिलीवरी की शुरुआत की गई है. जिसके तहत सरकारी राशन सीधे घर के सामने पहुंचाई जाएगी.
इस योजना के तहत शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने आज राशन से भरे ट्रक को डिलीवरी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीएम ने राशन से भरा ट्रक भी चलाया. डीएम का कहना है कि इस योजना के तहत पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को राशन मिलेगा.
योगी सरकार की इस योजना के तहत अब एफसीआई गोदामों से राशन सीधे गांव में पहुंचेगा और फिर घर-घर जाकर दिया जाएगा. यानी राशन से भरा ट्रक घर के सामने रुकेगा और फिंगर प्रिंट लेने के बाद राशन दिया जाएगा. वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है जिससे वाहन की लोकेशन ट्रेस की जा सकेगी. सरकार की इस योजना के कम से कम उन लोगों को जरूर फायदा होगा जिन्हें राशन जाकर लाने में परेशानी होती थी.
ये भी पढ़ें:-