इन दिनों पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus in India)  के कहर से हाहाकार मचा रही है। जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown In India) किया गया है। इसी वहज से हर कोई अपने घर पर रहने के लिए मजबूर हैं। इसीलिए घर पर रह रहे लोगों को एंटरटेन करने के लिए एक बार फिर दूरदर्शन चैनल पर 80 और 90 के दशक के मशहूर सीरियल 'रामायण' (Ramayan) और 'महाभारत' (Mahabharat) फिर से दिखाए जा रहे हैं। इन सीरियल्स को देखने के लिए फैंस में वही एक्साइमेंट देखने को मिल रही है जैसी जब ये सीरियल नए शूरू हुए थे तब थी। लेकिन अब इन सीरियल्स की कास्ट से जुड़े बहुत से खुलासे हो रहे हैं।



एक इंटरव्यू में महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने अपने किरदार की कास्टिंग के बारे में खुलासा किया था। उनका दुर्योधन बनने का भी एक दिलचस्प किस्सा रहा था। उन्होंने कई साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भीम के किरदार के लिए फाइनल किया जा रहा था। दरअसल उन दिनों यानि साल 1986 में पुनीत इंडस्ट्री में काम पाने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे। तब डायरेक्टर बी आर चोपड़ा (B. R. Chopra) महाभारत की कास्टिंग कर रहे थे। जब पुनीत को इस बात का पता चला तो वो बी आर चोपड़ा के पास गए और उनसे कहा कि- सर मैं भी आपकी महाभारत का हिस्सा बनना चाहता हूं। मेकी कद काठी काफी अच्छी थी, उन्होंने मुझे देखा 6 फुट 3 इंच लंबा ये आदमी है। चोपड़ा साहब ने अपनी टीम से कहा कि ठीक है इसे भीम बना दो। सर की बात सुनकर मैंने उनसे कहा कि सर मैं दुर्योधन का किरदार करना चाहता हूं और उसके लिए ऑडिशन करना चाहता हूं।



पुनीत की बात सुनकर बी आर चोपड़ा साहब काफी हैरानी से बोले कि हम तुम्हें हीरो बनाना चाहते हैं, लेकिन तुम दुर्योधन बनना चाहते हो? उनकी बात सुनकर मैंने कहा सर मैंने महाभारत पढ़ी है और मुझे लगता है कि महाभारत में दुर्य़ोधन काफी दमदार और महत्वपूर्ण किरदार है। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती। इसके बाद चोपड़ा साहब को लगता था कि मैं दुर्योधन के डायलॉग ठीक से नहीं बोल पाउंगा। लेकिन पुनीत ने उन्हें ये कहकर मना लिया कि- मैं एक ट्रेंड एक्टर होने के साथ-साथ तलफ्फुज भी सिखाता हूं। पुनीत की ये बात सुनकर बी आर चोपड़ा को थोड़ा भरोसा हुआ।



पुनीत के इस इंटरव्यू में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल भी थे जिन्होंने महाभारत बनने के बाद का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि- ये तब की बात है जब महाभारत टीवी पर लॉन्च हो चुकी थी। एक दिन हम एयरपोर्ट पर थे वहां पर बातचीत के दौरान हमने पुनीत से कहा कि यार तू अपनी आवाज डब करा ले। तेरी आवाज बहुत हस्की लगती है। तभी वहां 3-4 बहुत खूबसूरत लड़कियां आईं और पुनीत के पास आकर कहने लगीं सर आपने क्या कमाल का काम किया है और आपकी आवाज बहुत ही सेक्सी है। ये दृश्य देखकर 'महाभारत' की टीम को पुनीत इस्सर की आवाज पर भरोसा हुआ और उसके बाद उन्होंने पुनीत की आवाज की डबिंग करवाने की बात को छोड़ दिया।