उन्नाव. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक डबल डेकर बस अनियंत्रत होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में एक सवारी की मौत हो गई जबकि 27 घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी. घायलों को ट्रामा सेन्टर के अलावा बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है.


राहगीरों और ग्रामीणों ने बचाई कई लोगों की जान
ये हादसा गुरुवार सुबह 7 बजे गढ़ा गांव थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र में हुआ. हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर वहां राहगीर और ग्रामीण मदद के लिए इकट्ठा हो गए. लोगों ने बस के नीचे दबे कई यात्रियों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. हादसे की वजह बस चालक को झपकी बताया जा रहा है. तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और रोड पर पलटकर घिसटती चली गई.


1 घंटे तक प्रभावित रहा यातायात
इस हादसे में जोगी निवासी ककरहिया थाना बखेरा, गोरखपुर की मौके पर मौत हो गई. गंभीर रूपसे घायल लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं 22 घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बस को हटाने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा. हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर करीब 1 घंटे तक आवाजाही प्रभावित रही.


ये भी पढें-



लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा,बीच सड़क पर बिगड़ा प्राइवेट बस का बैलेंस


Pratapgarh - बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर,हादसे में एक सिपाही की मौत, दूसरा घायल