बुलंद शहर, एबीपी गंगा। यूपी के योगीराज में बुलंदशहर पुलिस का शूट आउट ऑपरेशन जारी है। बुलन्दशहर में खुर्जा व सिकंदराबाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड हो गयी, जिसमें खुर्जा में 20 हजार रूपये के इनामी बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। जबकि सिकंदराबाद में शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से 2 बाइक, एक पिस्टल, तमंचा, कई जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं।


बुलन्दशहर पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुए अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र का रहने वाला 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश लोकेश, जो खुर्जा में आज रात किसी वारदात को अंजाम देने की लिए अपने साथियों के साथ आया था, लोकेश बाइक से आगे जाकर अपने साथियों को वारदात को अंजाम देने के लिए बुला पाता, उससे पहले ही खुर्जा की अलर्ट पुलिस से मुठभेड़ हो गयी और मुठभेड़ में पैर में गोली जा लगी। लोकेश पर दर्जन भर से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं।


दूसरी मुठभेड़ बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस और बदमाशों के बीच एनएच 91 पर उस समय हुई, जब खुर्जा का रहने वाला शातिर लुटेरा सुलेमान अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने सिकंदराबाद आया था।
मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से सुलेमान घायल हो गया। पुलिस की माने तो सुलेमान पर लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, हत्या आदि के 40 संगीन मामले। अलग अलग थानों में दर्ज है। घायल बदमाशों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, 2 बाइक, कई जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए है।


बुलंदशहर में हुई आज देर रात को दोनों मुठभेड़ को पुलिस बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है , पुलिस अधिकारियों की मानें तो यदि पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार न करती, तो जिले में बड़ी वारदात को अंजाम दे बदमाश फरार हो जाते। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो संभावित बड़ी वारदातों को होने से रोक लिया है।