आगरा. थाना बाह इलाके के कस्बा जरार में रविवार रात मां-बेटी का बेरहमी से कत्ल करने वाले आरोपी गोविंदा को पुलिस ने धर दबोचा है. बटेस्वर रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया. डबल मर्डर के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ उस वक्त हुई जब वो बाइक से कहीं जा रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की गोली गोविंदा के पैर में लग गई. गोलीबारी में घायल हुए गोविंदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गोविंदा से तमंचा बरामद किया है.


डबल मर्डर से मचा था हड़कंप
गौरतलब है कि गोविंदा ने जरार में एक घर में घुसकर मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस दौरान आरोपी ने प्रेमिका की भाभी पर भी हमला कर दिया था. डबल मर्डर के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी गोविंदा का मृतका कामिनी (19) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.


प्रेमी गोविंदा और कामिनी को लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था. तब मामला रफा-दफा भी हो गया था. दो हफ्ते पहले ही कामिनी की सगाई हुई थी. इसी बात से नाराज होकर गोविंदा कामिनी और उसकी मां की हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें:



आगरा: डबल मर्डर से हड़कंप, सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर किया प्रेमिका और मां का कत्ल, आरोपी फरार


200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति बेचने लखनऊ आए सात बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ में तय हुआ था सौदा