बलिया, एजेंसी। बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में पटाखा चलाने को लेकर हुए विवाद में दो व्यक्तियों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि ककरासो गांव में शुक्रवार रात सुनील नाम के व्यक्ति के भांजे कार्तिक के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गयी थी। सुनील ने जश्न के दौरान पटाखा चलाया जिसकी चिंगारी सुनील के ताऊ धुरंधर के कच्चे मकान पर गिर गई। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ जिसे गांव के ही लोगों ने बीच-बचाव कर समाप्त करा दिया।


अधिकारी ने बताया कि धुरंधर की बहू सुनीता ने कुछ ही देर बाद फोन करके बहुता गांव स्थित अपने मायके से अपने पिता राजमंगल और भाई विनय तथा अजीत को बुला लिया जिन्होंने सुनील के घर पहुंचकर जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में सुभाष (60) और रामाश्रय (50) की मौत हो गयी, जबकि रवीना, संजय, संध्या और गौतम घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सुनील ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में राजमंगल, विनय और अजीत समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।