बरेली, एबीपी गंगा। बेरली की सबसे पॉश कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति की हत्या से हड़कंप मच गया है। प्रेमगर थाना क्षेत्र के गुलमोहर पार्क में राजेंद्र नगर में बेरहमी से बुजुर्ग दंपति का कत्ल कर दिया गया। दंपति की पहचान 65 वर्षीय नीरज और उनकी पत्नी रूपा के रूप में हुई है। रूपा सेंट्रल बैंक में नौकरी करती थी और इसी 31 जुलाई को वो रिटायर होने वाली थी। वहीं, रूपा के पति बीमार रहते थे।
दंपति की हत्या का पता उस वक्त लगा जब उनके घर से पड़ोसियों को चीखने की आवाजें सुनाई दी। जिसके बाद आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हुए। लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गए। दंपती की लाश खून से लथपथ नीचे जमीन पर पड़ी थी और घर का गेट खुला हुआ था। खौफनाक मंजर देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की टीम को भी बुलाया गया। एसएसपी मुनीराज ने बताया कि धारदार हथियार से दंपति की हत्या की गई है। पुलिस जब मौके पर पहुची तो रूपा की मौत हो चुकी थी जबकि उनके पति नीरज सत्संगी की सांस चल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना देखकर ऐसा लगता है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई है। एसएसपी ने बताया कि डबल मर्डर के खुलासे के लिए तीन टीमों के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में नौ लोग गिरफ्तार, 5 अब भी फरार