रायबरेली, एबीपी गंगा। शहर से छह किमी दूर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे किनारे भदोखर के झकरासी गांव में मंगलवार की रात दो चचेरे भाइयों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। लोगों को घटना की जानकारी बुधवार सुबह आठ बजे मिली। सनसनीखेज वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जमा भीड़ को हटाकर दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। पीड़ित परिवार ने पुरानी रंजिश में पांच लोगों को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।


रात को सोते वक्त की गई हत्या


झकरासी निवासी देव शंकर शुक्ल गांव में ही हाईवे किनारे ढाबे का निर्माण करा रहे हैं। जिसकी देखरेख उनका बेटा अंकित शुक्ल (30) और भतीजा सौरभ शुक्ल (16) पुत्र शिवबोध करते थे। मंगलवार की रात दोनों खाना खाकर ढाबे पर सोने चले गए। रात में सोते वक्त ही दोनों की नृशंस हत्या कर दी गई। सौरभ के सिर और गले पर वार किया गया, जबकि अंकित के सिर पर भारी हथियार से कई वार किए गए। गला रेता गया और सीने के पास बायीं ओर धारदार हथियार से कई घाव किए गए। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्यारों के निशाने पर अंकित ही था।


सुबह मिली जानकारी


इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी सुबह तब हुई, जब देव शंकर निर्माणाधीन ढाबे पर पहुंचे। दोनों बच्चों के खून से लथपथ शव देख वह हक्का-बक्का रह गए। उन्होंने अपने बड़े बेटे अंकुर शुक्ल को वारदात की सूचना दी। कुछ ही देर में वारदात स्थल पर भीड़ लग गई। अंकुर ने पुलिस को खबर दी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ.प्रतिभा त्रिपाठी, सर्विलांस व स्वाट टीम भी आ गई और तहकीकात में जुट गई।



हिरासत में 3 आरोपी


मृतक अंकित के भाई अंकुर की तहरीर पर पुलिस ने उनके पड़ोसी विमलेश शुक्ल, राजेश शुक्ल, मनीष शुक्ल, बबलू शुक्ल पुत्रगण राम मिलन और धीरज शुक्ल पुत्र मूलचंद निवासी झकरासी के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।