मैनपुरी, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने भड़े भाई और भाभी की जान ले ली। आरोपी ने 8 माह की भतीजी को भी मारने की प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को सैफई मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है।
मामला कुरावली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव का है। गांव में रहने वाले शांतिशरण के चार बेटियां और दो बेटे थे। बेटियों की शादी के साथ ही नौ बीघा पैतृक जमीन दो बेटों के बीच बराबर-बराबर बांट दी गई। छोटा बेटा शराब पीने आदी था, उसने अपना शौक पूरा करने के लिए अपने हिस्से की जमीन को बेच दिया।
बड़े भाई (विधनेश कुमार) की कोई संतान नहीं थी इसलिए छोटे भाई (अवनेश कुमार) की नजर उसकी जमीन पर थी। करीब आठ माह पहले बहन की मौत के बाद बड़े भाई की पत्नी गीता ने उनकी नवजात बच्ची को गोद ले लिया। बच्ची को गोद लेने के बाद दोनों भाइयों के बीच झगड़े शुरू हो गए।
अवनेश ने भाई और भाभी की हत्या करने के बाद बच्ची (वैष्णवी) पर भी हमला किया था। बच्ची को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि वैष्णवी और जमीन को लेकर दो दिन पहले ही दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस पूछताछ में अवनेश ने स्वीकार किया है कि उसने जमीन के लिए ही अपने भाई और भाभी की हत्या की है।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे का आदी था। आए दिन उसका पत्नी से भी झगड़ा होता था। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर करीब दो महीने पहले पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद युवक भाई के घर खाना खाता था। ग्रामीणों ने बताया कि वारदात की रात भी आरोपी ने भाभी के हाथ का बना हुआ खाना खाया और फिर वहीं पर सो गया।
चचेरे भाई रामेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है। आरोपी के घर से खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल लोहे की छड़ बरामद कर ली गई है। सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।