मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में अचानक दर्जनों पक्षियों की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. आशंका जताई जा रही है कि बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की मौत हो रही है, जिसे लेकर वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि, मुजफ्फरनगर के मीरापुर-गांव कुतुबपुर में अचानक से करीब एक दर्जन कौवों की मौत हो जाने से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों में बर्ड फ्लू को लेकर चिंता बढ़ गई. ग्रामीणों ने मृत कौवों को गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया.


जिला प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट


दरसअल बर्ड फ्लू के देश के कई हिस्सों में फैलने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा प्रदेश में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट किया गया है. लोगों को लगातार मृत पक्षियों से दूर रहने और मृत पक्षियों के दिखाई देने की सूचना जिला प्रशासन को देने को कहा गया है. वहीं, बुधवार को मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में अचानक करीब एक दर्जन कौवों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. ग्रामीणों में बर्ड फ्लू को लेकर चिंता बढ़ गई. ग्रामीण सुशील कुमार के अनुसार करीब आधा दर्जन कौवे गांव के प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 के निकट और इतने ही कौवे गांव के तालाब के निकट मृत पाए गए. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वनविभाग व पशुपालन विभाग को दी. कुछ ग्रामीणों ने मृत कौवों को एक गड्ढा खुदवाकर उसमें दबवा दिया.


पोस्टमॉर्टम में बर्ड फ्लू के लक्ष्ण नहीं


वहीं, मामले पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ कौवों की मौत हुई है, जिस पर टीम मौके पर भेज कर मामले की लोकल स्तर पर जांच कराई है. और उन कौवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस पोस्टमार्टम में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले, बल्कि अत्यधिक ठंड की वजह से निमोनिया के कारण इन की मौत हुई है. लेकिन फिर भी हमने इनके सैंपल को बरेली के लेबोरेट्रीज भेजे हैं. अगर हमें इस तरह के कोई भी लक्षण दिखाई दियें है, तो हमारी टीम पुरी तरह से तैयार है. लोगों से अपील है कि आप लोग डरे नहीं, जिस तरह आपने कोविड का मुकाबला किया. सावधानी बरतकर इसी तरह से इस से भी सावधानी बरतें. कहीं पर भी कोई मृत पक्षी मिलने पर हमारे टोल फ्री नंबर पर कॉल करें.


ये भी पढ़ें.


इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, मृतक आश्रित कोटे की नौकरी में शादीशुदा बेटी को भी अधिकार