ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर कोहरे के कारण एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यमुना एक्सप्रेस वे पर फॉग के चलते आधा दर्जन गाड़ियां टकराई, जिसके चलते एक की की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हुये. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. एक अन्य हादसे में स्कूल बस की चपेट में आकर ऑटो सवार की मौत हुई.
घने कोहरे से हुये हादसे
ग्रेटर नोएडा में आज कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां पर यमुना एक्सप्रेस वे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण कई हादसे देखने को मिले. इन हादसों में दर्जनभर लोग घायल हुये हैं. वहीं, इन हादसों में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. पहला हादसा घने कोहरे के कारण दनकौर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ. घने कोहरे के कारण रोडवेज बस के पीछे चल रही लगभग आधा दर्जन गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गईं.
बस में घुसी कार
इस हादसे में बस के पीछे कार पूरी तरह से घुस गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. एक के बाद एक हाई वे पर कोहरे के कारण लगभग आधा दर्जन गाड़ियां टकरा गईं. वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर गलत दिशा में चल रही स्कूल बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कई लोग इस हादसे में घायल हो गए. तीसरा हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हुआ. जहां पर एक ट्रक कोहरे के कारण कैंटर में जा टकराया और उसके बाद ट्रक हाईवे से नीचे जा गिरा. जिसकी वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति भी हो गई.
इन तीनों हादसों में लगभग एक दर्जन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं. वहीं, दर्जनभर लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत भी हुई है. कोहरा और स्मॉग इतना घना है कि सड़क पर नजदीकी वाहन भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहे थे. जिसकी वजह से वाहन चालक अपनी कारों की लाइट जला कर चल रहे थे.