नोएडा: एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम शिक्षा e-संवाद में रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि, कोविड की वजह से विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम नहीं हो पाया. हमारे यहां सभी राज्यों के बच्चे आते हैं. कोरोना को लेकर कोई तारीख अभी तक एनाउंस नहीं हुई है. दिसंबर में बच्चों को बुलाया था. एग्रीकल्चर में प्रैक्टिकल जरूरी है लेकिन हमने ऑनलाइन क्लासेज के दौरान जितना भी संभव था उसे पूरा किया. बाद में बच्चों को ऑफलाइन प्रैक्टिकल करवाया गया.


इस बीच कुछ बच्चे कोरोना संक्रमित मिले. तुरंत कदम उठाए गए, उन्हें आइसोलेट किया गया, जिससे ज्यादा बच्चे संक्रमित नहीं हो पाए, इसके बाद बच्चों को घर जाने को कहा गया. उसके बाद ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई. टीचर ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं. यहां काम लगातार चलता रहता है. 


वहीं, आगरा की बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ अशोक मित्तल ने बताया कि, इस साल मार्च के बाद से ही कोविड का प्रकोप शुरू हो गया था. इसलिए हमने सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. कुछ दिन में यूपी सरकार की गाइडलाइन आ जाएगी. इसके बाद हम ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षाएं करा सकते हैं. ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. 


मेरिट बेस पर एडमिशन होगा. डॉ अशोक मित्तल ने कहा कि, नवंबर से हमारे यहां कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुल गई थी. फरवरी तक हमने ऑफलाइन क्लासेस चलाई. मार्च में होली के बाद ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई. इस दौरान वेबिनार के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी गई. एडमिशन को लेकर डॉ अशोक मित्तल ने कहा कि हमारे यहां मेरिट बेस्ड एडमिशन होते हैं. जल्द ही एडमिशन प्रकिया शुरू कर देंगे. 


ये भी पढ़ें.


Shiksha e-samvaad: प्रोफेसर वीके शुक्ला बोले- क्लासरूम टीचिंग का कोई विकल्प नहीं, शिक्षा पर पड़ा है कोरोना का प्रभाव