Shri Harcharan Lal Verma College, Achhnera, Agra Principal In Custody: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Dr. Bhimrao Ambedkar University Agra) में हुए पेपर लीक मामले में एक के बाद एक परतें खुल रही हैं. विश्वविद्यालय में एक के बाद एक पेपर लीक (Agra University Paper Leak) की घटना से प्रशासन सर्तक हो गया है और दोषियों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. इस मामले में यूनिवर्सिटी से संबद्ध अछनेरा (Achhnera) के श्री हरचरण लाल वर्मा कॉलेज (Shri Harcharan Lal Verma College) के प्रिंसिपल से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है.


प्राचार्य हैं केवल 12वीं पास –


जांच में पता चला है कि कॉलेज के प्रिंसिपल केवल 12वीं पास हैं. उन्होंने खुद कबूला है कि वे 12वीं तक ही पढ़े हैं. ऐसे में बहुत से दूसरे सवाल भी खड़े हो गए हैं. सबसे मजे की बात ये ही यूनिवर्सिटी को इस बात की खबर ही नहीं है कि कॉलेज के प्राचार्य की शैक्षिक योग्यता क्या है.


उठ रहे हैं कई सवाल –


पुलिस भी ये जानकर हैरान रह गई है. ऐसे में कई प्रश्न उठ रहे हैं. जैसे कॉलेजों से वैरीफिकेशन के नाम पर क्या जानकारियां मंगाई गई थी. परीक्षा केंद्र बनाने से पहले यूनिवर्सिटीज से ऑनलाइन डाटा मांगा गया था. तो क्या कॉलेजों ने कुछ भी लिखकर भेज दिया और उसे सच मान लिया गया? बिना फिजिकल वैरीफिकेशन के कॉलेज को कैसे सेंटर बना दिया गया.


कौन बन सकता है प्रिंसिपल –


बता दें कि इस बारे में यूनिवर्सिटी के पीआरो प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि किसी भी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज मं प्रिंसिपल की नियुक्ति तब की जाती है जब उस शिक्षक के पास असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कम से कम 15 साल का अनुभव हो.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 900 से अधिक पद, जानें डिटेल्स 


SSC Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए SSC ने जारी किया नोटिस, भरे जाएंगे 800 से अधिक पद