Agra Paper Leak: आगरा की डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने पेपर लीक होने के बाद परीक्षा की रद्द, जल्द होगी मामले की जांच
Dr. Bhimrao Ambedkar University of Agra Paper Leak: आगरा की डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में कुछ विषयों के पेपर लीक होने के बात परीक्षा कैंसिल कर दी गई है.
Dr. Bhimrao Ambedkar University of Agra Cancelled Few Exams After Paper Leak: आगरा (Agra) की डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Dr. Bhimrao Ambedkar University) को कुछ विषयों के पेपर कैंसिल Dr. Bhimrao Ambedkar University Cancelled Exams 2022) करने पड़ें. दरअसल विश्वविद्यालय में इन विषयों के पेपर लीक (Dr. Bhimrao Ambedkar University of Agra Paper Leak) हो गए थे जिसके बाद परीक्षा करवाना मुमकिन नहीं था. इस वजह से यूनिवर्सिटी को परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी. उत्तर प्रदेश (UP) में आगरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के बाद उनकी परीक्षाएं रद्द कर दीं.
मामले की जांच के लिए समिति का गठन -
इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन (Dr. Bhimrao Ambedkar University Agra Administration) ने मामले की जांच करने के लिए एक समिति गठित की है. पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास कुमार ने कहा कि इस संबंध में लोहामंडी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इन विषयों के पेपर हुए लीक -
विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर अजय तनेजा ने कहा कि बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष की जूलॉजी और गणित की परीक्षा बुधवार को दोपहर 11.30 बजे से होनी थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा – ‘हालांकि आगरा कॉलेज के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने जूलॉजी और गणित की परीक्षा से ठीक 45 मिनट पहले देखा कि कुछ छात्र समूहों में बैठे थे, अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे.’
मोबाइल फोन से हुआ पेपर लीक -
प्रो-वाइस चांसलर ने आगे बताया की, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने छात्रों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और उन्हें बीएससी तृतीय वर्ष के जूलॉजी और गणित के प्रश्न पत्रों से संबंधित सामग्री मिली. इसके बाद बोर्ड की बैठक हुई और परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें: