Naila Qadri Worshiped Ganga: धर्मनगरी हरिद्वार में बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी आज शुक्रवार (28 जुलाई) को पहुंचीं. उन्होंने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी के साथ बलूचिस्तान की आजादी के लिए मां गंगा से कामना और प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि माँ गंगा पाप दूर करती है तो मां से कामना की है कि बलूचिस्तान से पाकिस्तान की गंदगी को दूर कर दो. डॉ नायरा कादरी ने स्वतंत्र बलूचिस्तान के लिए हरिद्वार के वीआईपी घाट पर मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचार और अन्याय को भी बताया और कहा कि पाकिस्तान ने उसे दुष्कर्म केंद्र बना दिया है.
निर्वासित प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी का कहना है कि मां गंगा से यही कामना है कि बलूचिस्तान आजाद हो और बलूचिस्तान पर जो पाक का कब्जा है वह खत्म हो. जो अत्याचार वहां पाकिस्तानी फौज उन पर कर रही है वह खत्म हों, गंगा मां सब पाप और गंदगी साफ करती है तो हमने यह विनती कि है कि बलूचिस्तान से यह पाकिस्तान की गंदगी दूर कर दो. उन्होंने बताया कि बलूचिस्तान में बहुत बुरे हालात हैं, बलूच को इस तरह से काटा और मारा जा रहा है कि एथेनिक क्लींजिंग है. जनोसाइड है बलूच होना, बलूच होना जुर्म है और पाकिस्तान की जो सेना है जो फौज है वह बलूच लोगों के घर में आग लगा रही है. हमारे बाग और खेत जला रही है. हमारे बेटे को उठाकर ले जाते हैं फिर उनकी आंखें दिल जिगर गुर्दे बेचते हैं, खून बेचते हैं और 500 बॉडी एक हॉस्पिटल की छत पर मिली हैं. जो बलूच पोशाक में थे बलूच कपड़ों में थे उनको बदन चीरे हुए थे जिसमें और ऑर्गन नहीं थे और जब यह चीज सामने आई मीडिया में सोशल मीडिया में सामने आ गई तो कोई डीएनए नहीं करवाया कोई टेस्ट नहीं करवाया और सब मामला दबा दिया.
उन्होंने कहा कि सबसे जो तकलीफ है वह इज्जत की है हमारी बहू बेटियां उठाकर ले जा रहे हैं. हमारे घरों पर आते हैं छापे मारते हैं रेड करते हैं और बच्चों और घर वालों के सामने जो महिलाएं हैं उनका बलात्कार करते हैं. स्कूलों की टीचर से जो जवान बच्चियां हैं पढ़ा रही हैं उनको कहते हैं कि आकर हमारे लिए मुखबिरी करो जासूसी करो और हमारे आर्मी के कैंपों में आओ. बलूच महिलाएं यह कहती हैं कि यह तो पाकिस्तानी कल्चर है, मां बेटियां बेचने का कल्चर तो बलूच का नहीं है हम तो नहीं आएंगे. तो वहां जाने की वजाय वह आत्महत्या कर रही हैं. हमारे बेटे और बेटियां इनके साथ जुड़ने की बजाए और कोई रास्ता तो है नहीं तो आत्महत्या कर रहे हैं. मां गंगा की इतनी जो पवित्रता है वहां से खाली तो कोई गया नहीं तो हम भी बलूचिस्तान की आजादी लेकर ही जाएंगे.
मां हिंगलाज भवानी के दर्शन सुलभ हों
वहीं इस मामले पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी का कहना है कि आज मेरे साथ आजाद बलूचिस्तान की प्रधानमंत्री नायला कादरी बलोच हैं. यह वहां की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री हैं, आजाद बलूचिस्तान जल्दी से जल्दी बने और हम सबके लिए मां हिंगलाज भवानी के दर्शन सुलभ हों. इस कामना से हम यहां साथ हैं हमारी बहन की और हमेशा धर्म की जय हो अन्याय अत्याचार समाप्त हो इसलिए हमारी बहन यहां पूजा करने के लिए आई हैं और यह पूजा कर रही हैं.
UP News: अतीक अहमद के परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, प्रयागराज में बड़ी बहन, बहनोई और भांजे पर FIR दर्ज