मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के साथ पुलिस की बर्बरता पर मुरादाबाद के लोकसभा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि पुलिस का ऐसा खौफ आजादी के बाद से लेकर आज तक कभी नहीं देखा गया. जिस तरह से पुलिस जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ बर्ताव कर रही है, इसको देखकर यही लग रहा है कि फिर से फिरंगी लौट आए हैं.
सरकार विपक्ष पर हमलावर हो रही है
डॉ एसटी हसन ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को अपना रवैया सुधारना होगा, जिस तरह से पुलिस लाठी चला रही है उससे नहीं लगता कि वो ऐसा अपनी मर्जी से कर रही है. इसके पीछे साजिश है और सरकार विपक्ष पर हमलावर हो रही है. निर्दोष पर इस तरह से लाठी चार्ज करना निंदनीय है. हम चाहेंगे कि कानून और अधिक सख्त हो लेकिन कानून के रखवालों को भी संयम से काम लेना होगा, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो.
कानून का खौफ होना चाहिए
डॉ एसटी हसन ने कहा कि गुंडों में कानून का खौफ होना चाहिए, अपराधी सलाखों के पीछे जाएं, कानून को और अधिक सख्त करना होगा ताकि कोई इस तरह का अपराध न कर सके.
यह भी पढ़ें: