UP Assembly Election 2022: कौशांबी की सिराथू सीट से दो बार विधायक रहे डॉ वाचस्पति ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर अपना दल का दामन पकड़ लिया है. डॉ वाचस्पति सपा से टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने अपना दल पार्टी ज्वाइन कर ली. अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. डॉ वाचस्पति के चुनाव लड़ने को लेकर भी चर्चा हो रही है. आईए आपको बताते हैं कि वो कौन सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 


प्रयागराज की इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव


एबीपी गंगा से बात करते हुए डॉ वाचस्पति ने बड़ी ही साफगोई से ये माना कि उन्होंने टिकट नहीं मिलने की वजह से सपा छोड़ी है. उन्होंने कहा कि सपा उन्हें दूसरी सीट से चुनाव लड़ाना चाहती थी जिसके लिए वो तैयार नहीं थे और यही वजह थी कि वो अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस में शामिल हो गए हैं. अब वो प्रयागराज की किसी रिजर्व सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने कि वो यहां कि बारा या सोरांव सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी इन दोनों सीट में से जिस भी सीट के लिए कहेगी वो उस पर चुनाव लड़ेंगे.


सिराथू से दो बार विधायक रह चुके हैं डॉ वाचस्पति


डॉ वाचस्पति ने कहा कि वो शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए इलाकों में स्कूल-कॉलेज खोलकर लोगों को शिक्षित करना चाहते हैं और इसी मकसद से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. वाचस्पति 2004 में बीएसपी के टिकट से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, साल 2007 में बीएसपी के टिकट पर विधायक बने थे. इसके बाद वो सपा में शामिल हो गए. 2014 में वो मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई सिराथू सीट पर हुए उपचुनाव में सपा के टिकट पर भी जीते. जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में सोराव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने 30 हज़ार से ज्यादा वोट हासिल किया था.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: जयंत चौधरी के 'चवन्नी' वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का तंज, कहा- जयंत बच्चे हैं, उनके पिता...


Noida News: रिटायर्ड आईपीएस रामनारायण सिंह के घर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, मिले अहम सबूत