Vikas Divyakiriti Interview: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी सख्त छवि और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए जानी जाती है. सीएम योगी भी प्रदेश में मजबूत लॉ एंड ऑर्डर का दावा करते हैं. इन तमाम बातों पर देश के जाने माने शिक्षक और दृष्टि आईएएस संस्थान के डायरेक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि वो इसे लेकर क्या सोचते हैं. 


डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने हाल ही में न्यूज़ एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने तमाम देश की राजनीति से लेकर तमाम बातों पर अपनी राय रखी. जब उनसे यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की और कहा कि "योगी जी बढ़िया नेता है. कई मामलों उनकी सख्ती और सीधा जवाब काम भी आता है. 


यूपी की कानून व्यवस्था पर जवाब
उन्होंने कहा- 'मैं इसे लेकर संशय पर रहता हूं कि मैं बुलडोजर के मामले पर या एनकाउंटर के मामले पर क्या कहूं? लेकिन, एक चीज मैंने देखी है वहां (यूपी में) हमारे दो सेंटर हैं..तो वहां मैंने देखा है जो लड़कियां हैं.. जब मैं उनसे पूछता हूं कि यहां का सिस्टम कैसा है? तो एक दो बच्चों ने कहा कि अब हमें शाम के बाद बाहर निकलने में डर नहीं लगता. 


डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने आगे कहा- 'मैं वहां रहता नहीं हूं तो मुझे जमीनी हकीकत पता नहीं है. लेकिन, एक तो मेरा अनुभव ये हैं कि जब हम पांच साल पहले इलाहाबाद गए तो हमें बताया गया कि यहां गुंडागर्दी बहुत ज्यादा है. लोग आएंगे तो बम फेंक देंगे. उसके करीब दो साल पहले योगी जी सीएम बने. हम दिमागी तौर पर तैयार थे ये सब हमारे साथ होने वाला है. दिलचस्प बात ये हैं कि पांच साल हो गए आज तक कोई हमारे पास नहीं आया. 


इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आज से 10-15 साल बाद वो सीएम योगी और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर भी देखते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों की उम्र लगभग एक ही है.


नेमप्लेट विवाद के बीच कांवड़ मार्ग पर नॉनवेज की बिक्री पर भी रोक, इस जनपद में फरमान जारी