Dragon Fruit: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में किसान गया प्रसाद मौर्य ने आलू,धान, गेंहू की खेती छोड़ विदेशों में पैदा होने वाला ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत अपने गांव मोहम्मदपुर में की. इसके बाद जैसे खेतों से सोना निकलने लगा यानी उन्हें फसल की अच्छी कीमत मिल रही है. गया प्रसाद अपनी प्रयोगात्मक खेती के लिए क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध हैं. पांच वर्ष पूर्व ड्रैगन फल के खेती की शुरुआत आधा एकड़ यानी 2 बीघे में एक हजार पौधे गुजरात से मंगवा आरसीसी पिलर के सहारे खेतो में लगवाए थे.


गया प्रसाद बताते हैं मुनाफा देख आज उनकी ये फसल 2 एकड़ यानी 8 बीघे में हो रही है. बातचीत के दौरान कैंसर को मात देने वाले किसान गया प्रसाद ने एबीपी गंगा से बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती अन्य फसलों की अपेक्षा कम नुकसान वाली फसल है, दूसरी फसलों की तुलना में ये फसल कम खर्चीली भी है. पहली बार लागत रहती है.


जानें कैसे मिला ड्रैगन फ्रूट की खेती का आइडिया?


पांच वर्षों से ड्रैगन की खेती कर रहे गया प्रसाद बताते हैं कि उन्होंने ये खेती एक टेलीविजन चैनल पर देखा था उसके बाद उनको जिज्ञासा हुई कि वो भी ये खेती अपने गांव में करेंगे. उन्होंने कहा इस फसल में दवाई भी न के बराबर लगती है. उन्होंने कहा कि इस खेती में पहली बार खर्च तो ज्यादा होती है लेकिन उसके बाद 25 वर्षों तक ये खेती मुनाफा देती है. खेती करने के लिए आरसीसी का एक सीमेंट का पिलर के सहारे 4 पौधे लगाए जाते हैं, इसका फल हर वर्ष मिलता हैं जुलाई और जून से पौधे फल देना शुरू कर देते हैं ये फल दिसंबर तक आते रहते हैं.


दूर दराज से ड्रैगन की खेती देखने आए किसानों ने बताया कि उनकी ये खेती देखकर उन्होंने घर में ये पौधे लगाए थे. उन पौधे से काफी फायदा हुआ को सीतापुर जनपद से ड्रैगन की खेती देखने आये महंत ने बताया कि ये खेती उनके लिए फायदेमंद है वो गयाप्रसाद से इसकी खेती सीखने आये हैं.


बता दें कि किसान गया प्रसाद मौर्य व उनकी पत्नी गीता देवी पहले गुलाबों की खेती करके गुलाब जल बनाते थे लेकिन अब उन्होंने ड्रैगन की खेती को बढ़ावा दिया है जिससे उन्हें हर वर्ष 2 एकड़ खेती से 12 से 15 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया पिछले 2010-11 में उन्हें कैंसर हो गया उनके इलाज में काफी पैसे खर्च हुए वो पैसे खेतो से कमाए हुए थे.


इसे भी पढ़ें:


Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?


Samrat Prithviraj: पूरी कैबिनेट के साथ अक्षय की 'पृथ्वीराज' देखेंगे सीएम योगी, टैक्स फ्री करने की भी तैयारी